---विज्ञापन---

क्रिकेट

सरफराज की तूफानी पारी गई बेकार, श्रेयस-सूर्या मिलकर भी नहीं लगा पाए मुंबई का बेड़ा पार, एक रन से जीता पंजाब

MUM vs PUN Vijay Hazare Trophy: रोमांच से भरपूर मुकाबले में पंजाब ने मुंबई को एक रन से हराया. सरफराज खान की तूफानी पारी भी मुंबई की नैया को पार नहीं लगा सकी. सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे बल्ले से फ्लॉप रहे. मयंक और गुरनूर ने मिलकर पंजाब के लिए हारी हुई बाजी को पलट डाला.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Jan 8, 2026 16:54
MUM vs PUN Vijay Hazare Trophy

MUM vs PUN Vijay Hazare Trophy: सांसें रोक देने वाले मुकाबले में स्टार खिलाड़ियों से सजे लाइनअप के बावजूद मुंबई को पंजाब के हाथों एक रन से हार का मुंह देखना पड़ा है. लो स्कोरिंग मैच में पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 216 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए, जिसके जवाब में मुंबई की टीम 215 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

सरफराज खान ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया, लेकिन वह टीम की नैया को पार नहीं लगा सके. वहीं, श्रेयस अय्यर, सूर्युमार यादव और शिवम दुबे मिलकर भी टीम की हार को नहीं टाल सके. गेंदबाजी में पंजाब की ओर से गुरनूर बराड़ और मयंक मारकंडे ने कहर बरपाते हुए चार-चार विकेट चटकाए.

---विज्ञापन---

सरफराज की तूफानी पारी नहीं आई काम

217 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मुशीर खान 22 गेंदों में 21 रन बनाने के बाद गुरनूर बराड़ का शिकार बने. इसके बाद अंगकृष रघुवंशी भी 23 रन बनाकर चलते बने. हालांकि, नंबर तीन पर उतरे सरफराज खान ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई. सरफराज ने सिर्फ 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और टूर्नामेंट में सबसे तेज फिफ्टी जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर डाला.

20 गेंदों की अपनी पारी में सरफराज ने 62 रनों की आतिशी पारी खेली. 310 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए सरफराज ने 7 चौके और 5 गगनचुंबी सिक्स जमाए. हालांकि, सरफराज की तूफानी पारी मुंबई के काम नहीं आ सकी. कप्तान श्रेयस अय्यर ने 34 गेंदों में 45 रन जड़े. हालांकि, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे बल्ले से फ्लॉप रहे. सूर्या ने 15 रन बनाए, तो दुबे 12 रन बनाकर चलते बने.

ये भी पढ़ें: रोके नहीं रुक रहे Dhruv Jurel, विजय हजारे में आग उगल रहा बल्ला, ठोका एक और ताबड़तोड़ शतक

मयंक-गुरनूर ने पलटी हारी हुई बाजी

217 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई की टीम एक समय पर 191 के स्कोर पर सिर्फ 4 विकेट खोकर अच्छी स्थिति में नजर आ रही थी. मगर मयंक और गुरनूर ने मिलकर पूरी बाजी को ही पलट डाला. मयंक ने कप्तान अय्यर को पवेलियन की राह दिखाई, तो गुरनूर ने सूर्यकुमार और दुबे को सस्ते में चलता किया. 2 गेंदों में दो विकेट लेते हुए मयंक ने पंजाब की जीत पर मुहर लगा दी और मुंबई की पूरी टीम को 215 रनों पर समेट डाला. मयंक ने 5.2 ओवर के स्पेल में 31 रन खर्च करते हुए 4 विकेट चटकाए. वहीं, गुरनूर ने 57 रन देकर चार विकेट अपनी झोली में डाले.

First published on: Jan 08, 2026 04:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.