---विज्ञापन---

क्रिकेट

7 चौके, 9 गगनचुंबी सिक्स… Priyansh Arya ने तूफानी बल्लेबाजी से बढ़ाया दिल्ली का पारा, ठोका विस्फोटक शतक

Priyansh Arya Century: आईपीएल 2025 में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से महफिल लूटने वाले प्रियांश आर्या ने अब दिल्ली प्रीमियर लीग में भी विस्फोटक शतक ठोक डाला है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Aug 8, 2025 16:33
Priyansh Arya

Priyansh Arya Century: आईपीएल 2025 में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से महफिल लूटने वाले प्रियांश आर्या ने अब दिल्ली प्रीमियर लीग में भी विस्फोटक शतक ठोक डाला है। ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए प्रियांश ने महज 52 गेंदों में सेंचुरी जड़ डाली। प्रियांश ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए अपनी पारी में 7 चौके और 9 गगनचुंबी सिक्स जमाए। यानी प्रियांश ने 82 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे। प्रियांश की आतिशी इनिंग के चलते आउटर दिल्ली वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 231 रन लगाने में सफल रही।

प्रियांश ने ठोका तूफानी शतक

टॉस गंवाकर आउटर दिल्ली वॉरियर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। प्रियांश आर्या ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और विपक्षी टीम के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। प्रियांश ने तेज तर्रार में खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।

फिफ्टी जमाने के बाद 23 वर्षीय बैटर ने अपना विकराल रूप धारण किया और अपना शतक महज 52 गेंदों में ठोक डाला। 56 गेंदों में प्रियांश ने ईस्ट दिल्ली के बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ा डाली। प्रियांश ने 198 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए अपनी तूफानी पारी में 7 चौके और 9 गगनचुंबी सिक्स जमाए। प्रियांश के आगे विपक्षी टीम का गेंदबाजी अटैक पूरी तरह से बेबस दिखाई दिया।

---विज्ञापन---

आउटर दिल्ली ने खड़ा किया विशाल स्कोर

प्रियांश आर्या की विस्फोटक पारी के बूते आउटर दिल्ली वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 231 रन लगाने में सफल रही। प्रियांश के अलावा करन गर्ग ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 24 गेंदों पर 43 रनों की आतिशी पारी खेली। वहीं, अंतिम ओवरों में शिवम शर्मा ने 9 गेंदों में नाबाद 16 रन जड़े। ईस्ट दिल्ली की ओर से अनुभवी गेंदबाज नवदीप सैनी मने 4 ओवर में 42 रन लुटाए, तो अखिल चौधरी ने एक विकेट लेकर 63 रन खर्च कर डाले।

First published on: Aug 08, 2025 04:23 PM

संबंधित खबरें