Prithvi Shaw Century: आईपीएल ऑक्शन से पहले पृथ्वी शॉ का बल्ला जमकर गरजा है. शॉ ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए जोरदार शतक ठोक डाला है. महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए वॉर्मअप मैच में शॉ ने अपनी ही पुरानी टीम मुंबई के खिलाफ सेंचुरी जमाई.
शॉ पिछले बार आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन इस बार वह अपनी शानदार बैटिंग से फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी ओर खींचने में जुटे हुए हैं. सलामी बल्लेबाज ने अर्शिन कुलकर्णी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 305 रनों की लाजवाब साझेदारी जमाई. शॉ ने अपना शतक 140 गेंदों में पूरा किया.
पृथ्वी शॉ ने जड़ा दमदार शतक
घरेलू सीजन 2025-26 की शुरुआत से पहले पृथ्वी शॉ ने बल्ले से धांसू प्रदर्शन करके दिखाया है. महाराष्ठ्र की ओर से खेलते हुए पारी का आगाज करने उतरे शॉ ने 140 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. अर्शिन कुलकर्णी के साथ मिलकर शॉ ने मुंबई के बॉलर्स की खूब खबर ली. दोनों ने पहले विकेट के लिए मिलकर 305 रन जोड़े.
Steady at the crease with a Gritty unbeaten Century !
Prithvi Shaw comes up with a gritty unbeaten century of 100* against Mumbai in the Warm-up clash 🏏 #mca #mcacricket #TeamMaharashtra #teamaha #cricketmaharshtra pic.twitter.com/01bZK3Ngfp---विज्ञापन---— Maharashtra Cricket Association (@MahaCricket) October 7, 2025
अर्शिन ने भी बेहतरीन बैटिंग करते हुए 140 गेंदों में 186 रनों की लाजवाब पारी खेली. बता दें कि कई साल मुंबई की ओर से खेलने के बाद शॉ ने अपनी पुरानी टीम से नाता तोड़ लिया है. वह इस बार महाराष्ट्र की ओर से रंग जमाते हुए दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें:-Exclusive: रोहित-विराट को मिलेगा ऑस्ट्रेलिया में ‘फेयरवेल’, भावुक विदाई की तैयारियां शुरू!
दमदार वापसी करने में जुटे शॉ
पृथ्वी शॉ को आईपीएल 2025 के लिए हुए ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिल सका है. इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में शॉ को इसी कारण बल्ले से रंग जमाने का मौका नहीं मिल सका था. वहीं, मुंबई टीम ने भी शॉ की खराब फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया था. इसके बाद से शॉ अपनी फिटनेस और फॉर्म पर लगातार काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाना पाकिस्तानी को भी नहीं आया रास, गौतम गंभीर पर लगा दिए आरोप!
शॉ अगर इस घरेलू सीजन में धांसू प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं, तो उनके नाम पर इस बार के ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है. शॉ ने अब तक कुल 58 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 4456 रन निकले हैं. शॉ 13 शतक और 18 फिफ्टी जमा चुके हैं.