Prithvi Shaw: भारतीय स्टार सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए पिछले 2 से 3 साल बहुत ही खराब गए हैं। शॉ इस दौरान अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। इसके अलावा विवादों से भी पृथ्वी का नाता रहा है। हालांकि अब दोबारा शॉ टीम इंडिया में कमबैक करना चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने अब नए प्लान पर काम करना भी शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र के चयनकर्ता ने पृथ्वी शॉ को लेकर कुछ नए खुलासे किए हैं। अगर पृथ्वी इस प्लान पर आगे भी काम करते हुए नजर आए तो जल्द ही दोबारा टीम इंडिया में नजर आ सकते हैं।
पृथ्वी शॉ ने शुरू की कमबैक की तैयारी
मुंबई छोड़कर पृथ्वी ने घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र क्रिकेट टीम से खेलने का फैसला किया। जहां पर शॉ ने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार शतक जड़ दिया। उसके बाद उन्होंने अगले मैच में भी धमाकेदार पचासा जड़ा था। जिसको लेकर अब महाराष्ट्र टीम के चयनकर्ता अक्षय दारेकर ने मिड-डे से बात करते हुए कहा, ‘पृथ्वी सही रास्ते पर हैं। उनकी बल्लेबाजी में कभी कोई समस्या नहीं रही। वह फोकस्ड हैं और अपनी बल्लेबाजी से कमाल दिखाने के लिए उत्सुक हैं। वह अपनी फिटनेस को लेकर भी पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और नियमित रूप से अभ्यास कर रहे हैं।’
Maharashtra selector said that Prithvi Shaw is now working seriously on his fitness. After getting NOC from Mumbai, his focus is on giving a new direction to his career.
— Vivek Kumar Mishra🇮🇳 (@vivek23mishra) August 27, 2025
{News from The Indian Express.}@PrithviShaw pic.twitter.com/U8sFkEHL2W
अक्षय दारेकर ने की पृथ्वी की तारीफ
पृथ्वी शॉ की तारीफ करते हुए अक्षय दारेकर ने इस इंटरव्यू में कहा, ‘हम जानते हैं कि वह हमेशा आक्रामक खेलना और विरोधी टीम पर हावी होना पसंद करते हैं और उन्होंने बुची बाबू टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के लिए अपने पहले दो मैचों में भी इसी तरह की बल्लेबाजी की। उन दोनों पारियों में उनका क्लास साफ दिखाई दिया। वह बड़े रन बनाने के लिए बेताब हैं। उनका लक्ष्य अपने दमदार प्रदर्शन के जरिए महाराष्ट्र को रणजी नॉकआउट में पहुँचाना है। वह जितना अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उतना ही बेहतर होगा, न सिर्फ़ हमारी टीम के लिए, बल्कि उनके लिए भी, क्योंकि वह अपने व्यक्तिगत लक्ष्यों को भी हासिल कर सकते हैं। उन्हें पता है कि यह आगामी सीजन उनके लिए महत्वपूर्ण होगा और वह इसका पूरा फायदा उठाना चाहते हैं।’
ये भी पढ़ें: कौन हैं पृथ्वी शॉ की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आकृति अग्रवाल? गणेश चतुर्थी पर साथ में आए नजर