Prithvi Shaw-Musheer Khan Fight Incident: पृथ्वी शॉ एक बार फिर अपने आक्रमक रवैये के कारण विवादों में घिर गए हैं. कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र और मुंबई के बीच प्रैक्टिस मैच देखने को मिला था. इसी बीच आउट होने के बाद पृथ्वी शॉ का गुस्सा फूटा और उनकी मुंबई के युवा स्पिन गेंदबाज मुशीर खान पर लड़ाई हो गई. मैदान पर बेवजह झगड़ना अब उन्हें भारी पड़ सकता है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन और महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. इसी कारण अब पृथ्वी के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
पृथ्वी शॉ ने क्यों खोया आपा?
मुंबई और महाराष्ट्र के बीच तीन दिनों का प्रैक्टिस मैच देखने को मिला था. इस मुकाबले में शॉ ने 220 गेंदों में 181 रन बनाए और वो अपना विकेट खो बैठे. जब वो जाने लगे, तब अचानक मुशीर खान की ओर वो बल्ला लेकर गए. पृथ्वी काफी गुस्से में नजर आ रहे थे. अंपायर्स और खिलाड़ियों ने आकर उन्हें शांत किया. रिपोर्ट की मानें, तो काफी समय से स्लेजिंग चल रही थी और जब शॉ आउट हुए, तो मुशीर खान ने ‘थैंक यू’ बोला. इसी वजह से पृथ्वी का गुस्सा फूटा और वो लड़ने लगे.
Prithvi Shaw should let his bat do the talking. Why spoiling his career again and again pic.twitter.com/2ewvn6kB6g
— The last dance (@26lastdance) October 7, 2025
मैदान पर लड़ना पड़ेगा भारी!
मुंबई और महाराष्ट्र के क्रिकेट बोर्ड ने मामले को काफी सीरियस लिया है. दोनों क्रिकेट एसोसिएशन के सचिवों का बयान सामने आया है और इससे पता चलता है कि अगर कोई दोषी पाया गया, तो कड़ी कार्रवाई हो सकती है. बता दें कि अब पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर मामले की जांच करेंगे. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अभय हड़प ने मैदान पर हुई लड़ाई को लेकर बात करते हुए कहा, ‘मुंबई रणजी टीम के चुनाव को लेकर मीटिंग होगी. इसी बीच हम मुंबई के कप्तान, कोच और खिलाड़ी से हादसे के बारे में पूछेंगे. मीटिंग के दौरान हमें इस मामले से जुड़ी रिपोर्ट मिलेगी.’
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव कमलेश पिसल ने भी मुशीर-पृथ्वी के बीच हुए झगड़े की गंभीरता को देखते हुए कहा, ‘मैं इस हादसे से जुड़ी रिपोर्ट का इंतजार कर रहा हूं. मैं इस बारे में जानकारी जमा करूंगा और स्थिति को देखते हुए अगर कुछ पता चला, तो फिर अनुशासन का महत्व ध्यान में रखते हुए हम दोनों खिलाड़ियों से बात करेंगे. प्लेयर्स के बीच अनुशासन बहुत जरुरी है.’
ये भी पढ़ें:- 2027 का वर्ल्ड कप खेलने के लिए विराट-रोहित को करना होगा ये जरुरी काम, पूर्व साथी ने दिखाया रास्ता