---विज्ञापन---

क्रिकेट

7 मैच, 0 जीत… वुमेंस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बौखलाया PCB, टीम के अहम सदस्य का कटेगा पत्ता!

PCB Planning Change Important Team Member: वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बहुत खराब रहा. पाकिस्तान को टूर्नामेंट में एक भी जीत नहीं मिली और वो लगातार हारती आई. उन्हें टूर्नामेंट में 4 हार मिली और तीन मैच बारिश के कारण रद्द हो गए. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी टीम के इस निराशाजनक प्रदर्शन से बौखला गया है और उन्होंने बदलाव करने का फैसला कर लिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 26, 2025 15:25
PCB Planning Change Important Team Member
PCB करेगा बड़ा बदलाव!

PCB Planning Sack Head Coach: वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. उन्होंने 7 मैचों में हिस्सा लिया और एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाए. इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बौखला गया है. पहले ही पाकिस्तान की मेंस टीम का प्रदर्शन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हाल ही में कुछ खास नहीं रहा है और अब उनकी महिला टीम भी लगातार निराश कर रही है. इसी बीच PCB ने अपनी टीम के एक अहम सदस्य को बाहर करने का प्लान बना लिया है.

PCB ने बनाया हेड कोच को हटाने का प्लान!

पाकिस्तान की महिला टीम का वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में प्रदर्शन खराब रहा. महिला टीम के हेड कोच मुहम्मद वसीम को हटाने का प्लान बनाया जा रहा है. इस बड़े टूर्नामेंट में पाक को एक भी जीत नसीब नहीं हुई है. एक रिपोर्ट में पता चला है कि PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी टीम के प्रदर्शन और वसीम के सुधार लाने की असफल कोशिश से निराश हैं. वसीम पिछले साल कोच बने थे लेकिन उनके नेतृत्व में टीम लगातार संघर्ष करती हुई नजर आई है.

---विज्ञापन---

PTI ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब विदेशी कोच नियुक्त करने के बारे में विचार कर रहा है. वो अलग-अलग विकल्पों की तलाश में हैं और आने वाले समय में आधिकारिक तौर पर ऐलान भी हो सकता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का लक्ष्य इस समय महिला क्रिकेट को सही दिशा में लाने और उनके प्रदर्शन में सुधार करना है.

ये भी पढ़ें:- रो-को ने मचाया धमाल तो निशाने पर आए गंभीर-अगरकर, फैंस ने खुलेआम कर दिया चैलेंज   

पाकिस्तान की महिला टीम को मिली चार हार

2025 के वुमेंस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की महिला टीम ने 7 मैचों में से 4 हारे. बता दें कि तीन मैच बारिश के कारण रद्द हो गए. पाकिस्तान पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाया और उनके फैंस बेहद निराश नजर आए. हालांकि, पाकिस्तान की टीम न सिर्फ बैटिंग, बल्कि गेंदबाजी में भी संघर्ष करती हुई नजर आई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब दोबारा महिला टीम को रिसेट करने की कोशिश में है. देखना होगा कि हेड कोच के अलावा भी क्या-क्या बदलाव होंगे.

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: टी20 सीरीज का बदला टाइम, कितने बजे शुरू होगा कैनबरा में पहला मुकाबला?  

First published on: Oct 26, 2025 03:25 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.