---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘भीख नहीं मांगेंगे…’, Asia Cup में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले PCB चेयरमैन का बड़ा बयान, BCCI को दी चेतावनी

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना है। इस मुकाबले से पहले PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी का बड़ा बयान आया है। उन्होंने BCCI को साफ शब्दों में मैसेज दे दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 24, 2025 17:12
IND vs PAK, Asia Cup 2025, Mohsin Naqvi
मोहसिन नकवी का BCCI को कड़ा मैसेज

Mohsin Naqvi’s Message For BCCI: भारत और पाकिस्तान के बीच सालों से कोई द्विपक्षीय सीरीज देखने को नहीं मिली है। दोनों ही टीमें सिर्फ टूर्नामेंट्स में आमने-सामने आती हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अलग-अलग मौकों पर भारत के साथ श्रृंखला खेलने का प्रस्ताव रखा है लेकिन हमेशा ही BCCI ने इसे ठुकराया है। पैसों के मामले में यह मैच बहुत फायदा कराता है लेकिन BCCI अपनी बात से पीछे हटने को तैयार नहीं है।

PCB चेयरमैन की BCCI को चेतावनी

द्विपक्षीय सीरीज के अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट्स में भी मैच को लेकर समस्याएं समाप्तं नहीं हो रही हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाकर खेलने से इंकार कर दिया था। एशिया कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच पर भी तलवार लटकी है। PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंधों को लेकर बात की और BCCI को कड़े शब्दों में जवाब दिया।

---विज्ञापन---

मोहसिन नकवी ने लाहौर में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुझे लगता है कि हम एकदम क्लियर हैं। जब भी बातचीत होगी, तो भारत के साथ बराबरी पर होगी। अब हम बातचीत को लेकर भीख नहीं मांगेंगे। वो समय चला गया है और अब जो कुछ होगा, वो समानता पर आधारित होगा।’

भारतीय सरकार ने पाकिस्तान के साथ सीरीज खेलने से किया इंकार

भारतीय सरकार ने हाल ही में ये चीज साफ कर दी थी कि पाकिस्तान के साथ भविष्य में टीम इंडिया की कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं होगी। दोनों ही टीमें सिर्फ मल्टी-नेशन इवेंट में ही खेलते हुए नजर आएंगी। वैसे भी दोनों देशों के बीच 2012-13 में आखिरी बार श्रृंखला देखने को मिली थी। हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है और इसी वजह से अब सीरीज कराने का कोई अर्थ नहीं बनता है। खैर, एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर 2025 से होने वाली है। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच 14 सितंबर 2025 को मैच होने वाला है। देखना होगा कि इस मैच को बायकॉट किया जाता है, या फिर वो आपस में भिड़ते हुए नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें:- Online Gaming Act के बाद Dream11 ने कैंसिल की स्पॉन्सरशिप! Asia Cup से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका?

First published on: Aug 24, 2025 05:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.