---विज्ञापन---

क्रिकेट

WI vs AUS: बीच मैच आगबबूला हुए Pat Cummins, अंपायर से हुई तीखी बहस, जानिए क्या है पूरा मामला

Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस बीच मैदान पर आगबबूला हो गए। कमिंस अंपायर से काफी देर तक तीखी बहस करते हुए नजर आए।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Jul 14, 2025 14:58
Pat Cummins

Pat Cummins: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच किंग्सटन के सबीना पार्क में खेला जा रहा है। डे-नाइट टेस्ट में अब तक पूरी तरह से गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। वेस्टइंडीज को पहली इनिंग में 143 रनों पर समेटने के बाद दूसरी पारी में कंगारू टीम की हालत भी खस्ता है। 99 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया अपने 6 विकेट गंवा चुकी है। कंगारू गेंदबाजों ने टेस्ट के दूसरे दिन बेहतरीन गेंदबाजी की और कैरेबियाई बल्लेबाजों को क्रीज पर सेट होने का कोई मौका नहीं दिया। हालांकि, वेस्टइंडीज पारी के दौरान पैट कमिंस बीच मैदान पर आगबबूला हो गए और मैदानी अंपायर से भिड़ पड़े।

अंपायर से भिड़े पैट कमिंस

दरअसल, यह घटना वेस्टइंडीज की पारी के 24वें ओवर में घटी। बल्लेबाज जॉन कैंपबेल ने हल्के हाथों से मिड-ऑन की तरफ ढकेला। फील्डर ने गेंद को पकड़ा और डायरेक्ट स्टंप पर मार दिया। ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स ने अपील की, लेकिन उनकी अपील में कुछ खास दम नहीं था। इसी कारण ऑन फील्ड अंपायर नितिन मेनन ने फैसला थर्ड अंपायर के पास नहीं भेजा। अंपायर का यह निर्णय पैट कमिंस को रास नहीं आया। कमिंस नितिन मेनन संग काफी देर बहस करते हुए नजर आए और वह रनआउट की अपील को थर्ड अंपायर के पास ना भेजने से नाखुश नजर आए।

---विज्ञापन---

मुश्किल में कंगारू टीम

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की हालत बेहद खस्ता है। 99 के स्कोर पर कंगारू टीम अपने 6 विकेट गंवा चुकी है। उस्मान ख्वाजा दूसरी पारी में भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 14 रन बनाकर चलते बने। वहीं, सैम कोंस्टास बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। स्टीव स्मिथ को अल्जारी जोसेफ ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। ट्रेविस हेड भी 16 रन बनाकर चलते बने हैं। हालांकि, कैमरून ग्रीन 42 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 181 रनों की हो चुकी है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 225 रन बनाए थे, जिसके जवाब में कैरेबियाई टीम सिर्फ 143 रन बनाकर ढेर हो गई थी।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 14, 2025 02:58 PM

संबंधित खबरें