---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘पाकिस्तान का मुस्लिम लड़का…’ संन्यास के बाद ऐसा क्यों बोले उस्मान ख्वाजा? प्रेस कॉन्फ्रेंस में हो गए इमोशनल 

Usman Khawaja Retirement: ऑस्ट्रेलिया के सुपरस्टार बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला कर लिया है. द एशेज 2025-26 का आखिरी टेस्ट मैच 4 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. यही मुकाबला ख्वाजा के करियर का आखिरी मैच होने वाला है. ख्वाजा प्रेस कॉन्फ्रेंस में संन्यास के बारे में बताते हुए कुछ इमोशनल नजर आए.

Author Written By: Aditya Updated: Jan 2, 2026 11:20
usman khawaja retirement
usman khawaja retirement

Usman Khawaja Retirement: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 4 जनवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी मुकाबला खेलने वाले हैं. जिसके लिए वो पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं. संन्यास के बारे में फैंस को उस्मान ख्वाजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है. जहां पर उन्होंने कुछ खुलासे किए तो अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है. जिसके बारे में बात करते हुए ख्वाजा प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमोशनल हो गए. 

पाकिस्तानी मुस्लिम लड़का होने पर बोले उस्मान ख्वाजा 

उस्मान ख्वाजा का जन्म पाकिस्तान के इस्लामाबाद में हुआ था. हालांकि वो पले-बढ़े ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में… पाकिस्तान मूल का होने के कारण उनका ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना मुश्किल नजर आ रहा था. ख्वाजा अपना आखिरी मुकाबला सिडनी में ही खेलने वाले हैं. पाकिस्तानी मुस्लिम लड़का होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस्मान ख्वाजा ने कहा,  ‘मैं पाकिस्तान का एक गर्वित मुस्लिम लड़का हूं. जिसे बताया गया था कि वह कभी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए नहीं खेलेगा, अब मुझे देखो. मैं बस एक विनम्र क्रिकेटर के रूप में याद किया जाना चाहता हूं जो वहां गया और मनोरंजन किया.’  

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ने लिया संन्यास का फैसला, इस दिन खेलेंगे आखिरी मुकाबला

---विज्ञापन---

पहले भारत के खिलाफ संन्यास लेने वाले थे ख्वाजा 

साल 2024 में उस्मान ख्वाजा भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के बाद संन्यास लेना चाहते थे. जिसके बारे में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड से बात भी की थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. जिसके बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे कहा, अगर आप चाहते हैं कि मैं तुरंत ही रिटायर हो जाऊं तो मैं सीधे तौर पर संन्यास ले लूंगा. मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं है. मैं यहां लटक कर नहीं रहना चाहता हूं. उस समय मेरे लिए ये बहुत ही परेशान करने वाली चीज थी क्योंकि मुझे लग रहा था कि लोग मेरे ऊपर चढ़ रहे हैं और मुझे सेल्फिश कह रहे हैं लेकिन मैं अपने लिए नहीं रुका था.’

ये भी पढ़ें: फिलिस्तीनी झंडा हेलमेट में लगाकर खेलने उतरा स्टार खिलाड़ी, जम्मू और कश्मीर पुलिस ने लिया एक्शन

First published on: Jan 02, 2026 11:20 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.