---विज्ञापन---

क्रिकेट

PAK vs UAE: एक घंटे का हाई-वोल्टेज ड्रामा, फिर भी खाली रह गया पाकिस्तान का हाथ, ICC ने फिर ठुकराई मांग

PAK vs UAE: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक बार फिर शर्मसार होना पड़ा. पीसीबी की मांग को आईसीसी ने सरेआम ठुकरा दिया है. पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले हाई-वोल्टेज ड्रामा किया, लेकिन इसके बावजूद मैच रेफरी को नहीं बदला गया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shubham Mishra Updated: Sep 17, 2025 20:13
PAK vs UAE

PAK vs UAE: पाकिस्तान को एक बार फिर एशिया कप 2025 में बेइज्जत होना पड़ा है. यूएई के खिलाफ मैच की शुरुआत से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक घंटे का हाई-वोल्टेज ड्रामा किया, लेकिन पड़ोसी मुल्क के हाथ कुछ नहीं लगा. दरअसल, पाकिस्तान की चाहत थी कि भारत के खिलाफ हैंडशेक विवाद पर एक्शन ना लेने वाले मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को एशिया कप 2025 से हटा दिया जाए. बस अपनी इसी मांग को लेकर पाकिस्तान यूएई के खिलाफ मैच से पहले अड़ गया.

हालांकि, फिर भी आईसीसी ने पीसीबी की एक नहीं सुनी और मजबूरी में पाकिस्तान को यूएई के खिलाफ मैदान पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा. कुल मिलाकर जबरदस्त ड्रामा करने के बावजूद पाकिस्तान को वर्ल्ड क्रिकेट में बेइज्जती के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हुआ.

---विज्ञापन---

बेइज्जत हुआ ड्रामेबाज पाकिस्तान

दरअसल, मैच के आगाज से तकरीबन दो घंटे पहले यह खबर आई है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम यूएई के खिलाफ मैच खेलने के लिए मैदान पर नहीं उतरेगी. इस खबर से हर कोई चौंक गया. यह भी रिपोर्ट्स सामने आई कि पीसीबी शायद एशिया कप 2025 से ही हट जाएगा. एक घंटे तक जमकर ड्रामा चला. यूएई की टीम स्टेडियम पहुंच गई, लेकिन पाकिस्तान की क्रिकेट टीम होटल से ही नहीं निकली थी.

ये भी पढ़ें:No Handshake’ से लेकर रेफरी विवाद तक… Asia Cup में क्या है पाकिस्तान से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी की Full Timeline?

---विज्ञापन---

पीसीबी का स्टैंड ही क्लियर नहीं हो पा रहा था. इसके बाद पीसीबी की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें कहा गया कि पाकिस्तान यूएई के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है, लेकिन मैच का आगाज एक घंटे की देरी से होगा. यह बात भी कही गई कि पीसीबी और आईसीसी में लगातार बातचीत जारी है.

ICC ने एक नहीं सुनी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मांग थी कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को एशिया कप 2025 से हटा दिया जाए. दरअसल, भारत के खिलाफ खेले गए मैच के बाद इंडियन प्लेयर्स ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों संग हाथ नहीं मिलाया था और यही बात पीसीबी को चुभ गई. उन्होंने टीम इंडिया के बर्ताव की शिकायत एसीसी और आईसीसी से की और उस मैच में रेफरी की भूमिका निभाने वाले एंडी पायक्रॉफ्ट को भी घसीट लिया.

पीसीबी का कहना था कि हैंडशेक विवाद को लेकर मैच रेफरी को सख्त एक्शन लेना चाहिए था. मगर पीसीबी की आईसीसी ने एक नहीं सुनी और पायक्रॉफ्ट को पाकिस्तान बनाम यूएई मैच से ना हटाने का फैसला लिया. खूब हाथ-पैर मारने के बावजूद जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को यह बात समझ आ गई कि उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाएगा, तो उन्होंने चुपचाप यूएई के खिलाफ खेलने का ऐलान कर दिया.

First published on: Sep 17, 2025 07:56 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.