Asif Afridi: 38 साल की उम्र में डेब्यू और इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखते ही लूट ही अपने प्रदर्शन से महफिल। रावलपिंडी के मैदान पर जब पाकिस्तान ने 38 वर्षीय स्पिन गेंदबाज आसिफ अफरीदी को प्लेइंग 11 में उतारा, तो हर कोई हैरान था। एक तो उम्र और दूसरा इंटरनेशनल क्रिकेट का कोई भी अनुभव नहीं।
हालांकि, आसिफ ने अपनी घूमती गेंदों से हर किसी के मुंह पर ताला लगा दिया। अफरीदी ने अपनी फिरकी के जाल में कुल छह अफ्रीकी बल्लेबाजों को फंसाया। डेब्यू मैच में ही 6 विकेट लेकर अफरीदी ने 92 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला है।
बूढ़े गेंदबाज ने तोड़ा 92 साल पुराना रिकॉर्ड
पाकिस्तान के लिए अपने डेब्यू मैच में आसिफ अफरीदी ने कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया। आसिफ के आगे प्रोटियाज टीम के बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए। उन्होंने मेहमान टीम के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़कर रख दी। अफरीदी ने टॉनी डी जॉर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। आसिफ ने 79 रन देकर कुल छह विकेट अपने नाम किए। उन्होंने अपने घातक स्पेल के दम पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है।
A rare feat in Test cricket – a debut to remember for Asif Afridi 🙌 #PAKvSA pic.twitter.com/coc77H4ouE
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 22, 2025
वह टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू मैच में पांच विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज बन गए हैं। आसिफ ने 92 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला है। आसिफ ने 38 साल 299 दिन की उम्र में यह कारनामा करके दिखाया है। वहीं, चार्ल्स मैरियट ने 1933 में 37 साल 332 दिन की उम्र में डेब्यू करते हुए 5 विकेट निकाले थे।
ये भी पढ़ें: PAK vs SA: मुथुसामी-रबाडा ने अपनी बैटिंग से रुलाए पाकिस्तान को खून के आंसू! घर में ही बेइज्जत दिग्गज गेंदबाज
38 साल की उम्र में किया डेब्यू
आसिफ अफरीदी की गिनती पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में शानदार स्पिनर्स में की जाती है. वह 57 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 198 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार लाजवाब प्रदर्शन के बूते ही वह नेशनल टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं. आसिफ पाकिस्तान की ओर से डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बने हैं. बता दें कि आसिफ पर बैन भी लग चुका है. साल 2022 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आसिफ को भ्रष्टाचार विरोधी गतिविधि की रिपोर्ट ना करने का दोषी पाया था और उन पर दो साल का बैन लगाया गया था. हालांकि, एक साल बाद इस बैन को हटा दिया गया था।










