---विज्ञापन---

क्रिकेट

PAK vs ENG: तीसरे टेस्ट से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका, सेंचुरी ठोकने वाला बल्लेबाज हुआ बाहर

नई दिल्ली: पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को कराची में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लग गया है। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं होंगे। हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण हुए बाहर  पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्ट के […]

Author Edited By : Pushpendra Sharma Updated: Dec 17, 2022 08:37
PAK vs ENG 3rd Test imam ul haq
PAK vs ENG 3rd Test imam ul haq

नई दिल्ली: पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को कराची में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लग गया है। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं होंगे।

हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण हुए बाहर 

पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इमाम हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण तीसरे और अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए हैं। मुल्तान में इंग्लिश टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन इमाम को एमआरआई स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया था। उन्हें अपने दाहिने हैमस्ट्रिंग में बेचैनी महसूस हुई थी।

---विज्ञापन---

और पढ़िएPAK vs ENG: तीसरे टेस्ट से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका, सेंचुरी ठोकने वाला बल्लेबाज हुआ बाहर

इंग्लैंड के खिलाफ जड़ चुके हैं शानदार सेंचुरी 

इमाम की अनुपस्थिति में विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने अब्दुल्ला शफीक के साथ पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी की शुरुआत की। हालांकि इमाम अस्पताल से लौटे और मैदान पर पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने 60 रन की शानदार पारी खेली। इमाम ने पहले टेस्ट में शानदार सेंचुरी जड़ी थी। तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान को इमाम की कमी खलेगी।

और पढ़िए IND vs BAN: क्या बांग्लादेश बना सकता है 513 रन? कुलदीप यादव के जवाब ने लूट ली महफिल

नसीम शाह भी बाहर

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह भी तीसरे और अंतिम टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। इससे पहले हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी भी बाहर हो चुके हैं। शाहीन इस महीने की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में टी 20 विश्व कप फाइनल के दौरान घुटने की चोट के कारण श्रृंखला से बाहर हो गए थे। तेज गेंदबाज ने इस महीने की शुरुआत में अपना अपेंडिक्स भी हटवाया था, जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर रहने की सलाह दी गई थी। वहीं रऊफ को जांघ की चोट के साथ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया था। 29 साल के इस खिलाड़ी का पैर पहले दिन फील्डिंग के दौरान गेंद पर पड़ गया। रऊफ को रीहैब के लिए समय की जरूरत है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 16, 2022 08:59 PM

संबंधित खबरें