---विज्ञापन---

क्रिकेट

NZ vs WI: दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने किया सरेंडर, न्यूजीलैंड को मिली बड़ी जीत 

NZ vs WI: वेस्टइंडीज की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर थी. जहां पर टीम ने 5 टी20, 3 वनडे और 3 टेस्ट मैच खेले हैं. सीरीज का आखिरी मुकाबला बे ओवल में खेला गया. तीसरा टेस्ट मैच आखिरी दिन खत्म हुआ है. जहां पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने आखिरी दिन सरेंडर कर दिया. जिसके कारण ही न्यूजीलैंड को बहुत बड़ी जीत मिली है. मैच के साथ ही साथ कीवी टीम ने सीरीज को भी अपने नाम कर लिया.

Author Written By: Aditya Updated: Dec 22, 2025 10:04
NZ vs WI Test
NZ vs WI Test

NZ vs WI: वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच पहले 4 दिन बल्लेबाजों के लिए मददगार रहा, लेकिन आखिरी दिन कीवी गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज दूसरी पारी में अच्छी नहीं कर सके. जिसके कारण ही उनकी टीम को 323 रनों की बड़ी शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. इस मुकाबले में जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने 3 मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया. मुकाबले में पहले दिन से ही टॉम लैथम की टीम आगे थी.  

आखिरी दिन वेस्टइंडीज ने किया सरेंडर 

वेस्टइंडीज की टीम आखिरी दिन जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उस समय उनका स्कोर बिना विकेट गंवाए 43 रन था. ऐसे में एक समय मैच ड्रॉ होने की तरफ बढ़ रहा है. पहले चारों दिन ही बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया था. हालांकि आखिरी दिन कीवी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. जैकब डफी ने 5 विकेट अपने नाम किया तो वहीं एजाज पटेल ने भी 3 विकेट झटके. ग्लेन फिलिप्स और रचिन रवींद्र को भी 1-1 विकेट मिला. वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग ने बनाए. किंग ने 67 रन बनाकर लड़ाई का प्रयास किया. हालांकि दूसरे छोर से उन्हें सपोर्ट नहीं मिला. वेस्टइंडीज के 7 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. वहीं किंग के अलावा कोई बल्लेबाज 20 रन नहीं बना सका.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘मैं पूरी तरह टूट गया था…’, Rohit Sharma ने संन्यास लेने का कर लिया था फैसला, अब बुरे दिनों को किया याद 

---विज्ञापन---

डेवोन कॉन्वे ने किया कमाल 

इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने पहली पारी में 227 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में भी 100 रन बनाए. वहीं कप्तान टॉम लैथम ने भी दोनों ही पारियों में शतक जड़ा. जिसके कारण ही न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 8 विकेट गंवाकर 575 रन बनाकर पारी घोषित की. वहीं दूसरी पारी में कीवी टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाकर पारी घोषित की. वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में 420 रन बनाए हैं. वहीं दूसरी पारी में सिर्फ 138 रनों पर ही सिमट गई. 

ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: आईपीएल सीजन 18 में इन 10 खिलाड़ियों ने मचाया था तहलका, RCB के 3 खिलाड़ी हैं शामिल 

First published on: Dec 22, 2025 09:24 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.