---विज्ञापन---

क्रिकेट

Nicholas Pooran ने की ‘गली क्रिकेट’ वाली हरकत! फैन्स ने लगाई क्लास, बोले- चीटिंग और मैच फिक्सिंग…

Nicholas Pooran Stumping: निकोलस पूरन ने इंटरनेशनल लीग टी-20 में जानबूझकर बल्लेबाज को ना आउट करने का फैसला किया. पूरन की इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा है. वहीं, कुछ फैन्स ने पूरन के इस बर्ताव को गली क्रिकेट वाली हरकत बताया है.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Dec 10, 2025 14:16
Nicholas Pooran delibrately missed Stumping

Nicholas Pooran: इंटरनेशनल लीग टी-20 में निकोलस पूरन बीच मैदान कुछ ऐसा कर गए, जो सोशल मीडिया पर अचानक चर्चा का विषय बन गया है. कुछ फैन्स पूरन के इस बर्ताव पर भड़क उठे हैं, तो कुछ ने जमकर मजे लिए हैं. हालांकि, पूरन ने विकेट के पीछे खड़े होकर जो किया है वो क्रिकेट के मैदान पर कभी-कभार ही देखने ही मिलता है.

डेजर्ड वाइपर्स और मुंबई इंडियंस अमीरात के बीच खेले गए मुकाबले में पूरन ने जानबूझकर बल्लेबाज को आउट नहीं किया. जीत तो मुंबई के पक्ष में नहीं आई, लेकिन पूरन की इस हरकत ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खूब खींचा.

---विज्ञापन---

पूरन ने की गली क्रिकेट वाली हरकत!

दरअसल, हुआ यूं कि डेजर्ड वाइपर्स के बल्लेबाज मैक्स होल्डन एक-एक रन के लिए तरस रहे थे. 36 गेंदों का सामना करने के बाद होल्डन सिर्फ 42 रन ही बना सके थे और वह दबाव महसूस कर रहे थे. पारी का 16वां ओवर चल रहा था और टीम को बड़े शॉट्स की दरकार थी. राशिद खान के हाथों में गेंद थी. राशिद के ओवर की आखिरी गेंद को होल्डन ने आगे बढ़कर खेलने का प्रयास किया, लेकिन राशिद ने चतुराई दिखाते हुए बॉल को ऑफ स्टंप से बाहर फेंक दिया. होल्डन क्रीज से काफी आगे निकल चुके थे और विकेटकीपर पूरन के पास स्टंपिंग का सुनहरा मौका था.

हालांकि, पूरन इस बात को अच्छे से समझ रहे थे कि होल्डन रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं और इसी कारण उन्होंने स्टंपिंग ही नहीं की. पूरन ने बॉल को पकड़ा और फिर गेंदबाज की तरफ फेंक दिया. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि पूरन के पास होल्डन को स्टंप करने के लिए काफी समय था, लेकिन फिर भी उन्होंने ऐसा नहीं किया. बाद में होल्डन रिटायर्ड आउट होकर ड्रेसिंग रूम लौटे.

ये भी पढ़ें: ICC Rankings: Virat Kohli को मिला धमाकेदार प्रदर्शन का इनाम, रोहित शर्मा की बादशाहत पर मंडराया खतरा

फैन्स ने लगाई क्लास

पूरन अपनी इस हरकत की वजह से सोशल मीडिया पर फैन्स के निशाने पर आ गए हैं. एक फैन ने पूरन और उनकी टीम पर मैच फिक्सिंग तक का आरोप लगा दिया है. वहीं, एक फैन ने लिखा कि पूरन गली क्रिकेट के रूल से प्रेरित हो गए और इसी कारण उन्होंने स्टंपिंग नहीं करने का फैसला किया. मैच की बात करें तो डेजर्ड वाइपर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 159 रन लगाए. इसके जवाब में मुंबई की टीम 9 विकेट गंवाकर 158 रन ही बना सकी और लक्ष्य से दो रन दूर रह गई.

First published on: Dec 10, 2025 02:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.