---विज्ञापन---

क्रिकेट

MI W vs RCB W WPL 2026 Highlights:: नादिन डी क्लार्क ने मुंबई के जबड़े से छीनी जीत, आरसीबी ने मुंबई को 3 विकेट से हराया

Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore WPL 2026 Highlights: महिला प्रीमियर लीग 2026 के ओपनिंग मुकाबले में आरसीबी ने रोमांच से भरे मैच में मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हराया. नादिन डी क्लार्क ने गेंद और बल्ले दोनों से धांसू प्रदर्शन करते हुए जीत को मुंबई के जबड़े से छीन लिया.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Jan 9, 2026 23:22
MI-W vs RCB-W Highlights

Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore WPL 2026 Highlights: महिला प्रीमियर लीग 2026 के ओपनिंग मुकाबले में आरसीबी ने रोमांच से भरे मैच में मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 154 रन लगाए. टीम की ओर से सजीवना ने 25 गेंदों पर 45 रन जड़े, तो निकोला कैरी ने 40 रनों की अहम पारी खेली. वहीं, गेंदबाजी में आरसीबी की ओर से नादिन डी क्लार्क ने 26 रन देकर चार बड़े विकेट चटकाए.

---विज्ञापन---

155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत तो धमाकेदार रही और स्मृति मंधाना और ग्रेस हैरिस ने 3 ओवर में ही 40 रन कूट डाले. हालांकि, इसके बाद टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. मगर अंतिम ओवरों में गेंद से कमाल का प्रदर्शन करने वालीं नादिन क्लार्क ने बल्ले से भी अपने जौहर दिखाए और 44 गेंदों में 63 रन ठोकते हुए आरसीबी को 3 विकेट से जीत दिलाई. उन्होंने मैच के आखिरी ओवर में 20 रन कूटते हुए जीत को मुंबई के जबड़े से छीन लिया.

---विज्ञापन---
23:13 (IST) 9 Jan 2026
MI-W vs RCB-W LIVE: नादिन डी क्लार्क ने पलटी हारी हुई बाजी

नादिन डी क्लार्क ने आखिरी ओवर में 18 रन कूटते हुए जीत को मुंबई इंडियंस के जबड़े से छीन लिया है. आरसीबी ने टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया है. क्या कमाल की पारी डी क्लार्क के बल्ले से. 44 गेंदों में वह 63 रन बनाकर नाबाद रहीं.

22:55 (IST) 9 Jan 2026
MI-W vs RCB-W LIVE: आरसीबी को लगा एक और झटका

निकोला कैरी ने श्रेयंका पाटिल को भी सिर्फ एक रन के स्कोर पर चलता कर दिया है. अब यहां से मुंबई की जीत पक्की लगने लगी है.

22:52 (IST) 9 Jan 2026
MI-W vs RCB-W LIVE: अरुंधति रेड्डी आउट

20 रनों के स्कोर पर अरुंधति रेड्डी को निकोला कैरी ने पवेलियन की राह दिखा दी है. मुंबई इंडियंस को सही समय पर बड़ा विकेट हाथ लगा है.

22:39 (IST) 9 Jan 2026
MI-W vs RCB-W LIVE: 13 ओवर बाद आरसीबी 92/5

13 ओवर के बाद आरसीबी के स्कोर बोर्ड पर 92 रन लग चुके हैं. नादिन डी क्लार्क 16 और अरुंधति रेड्डी 11 रन बनाकर खेल रही हैं. यहां से अब गेयर बदलने की जरूरत है वरना मैच हाथ से फिसलता चला जाएगा.

22:15 (IST) 9 Jan 2026
MI-W vs RCB-W LIVE: अमेलिया ने दिए दो बड़े झटके

अमेलिया केर ने एक ही ओवर में आरसीब को दो बड़े झटके दे डाले है. स्पेल की पहली ही गेंद पर राधा यादव को क्लीन बोल्ड करने के बाद अमेलिया ने चौथी बॉल पर ऋचा घोष को भी चलता कर दिया है.

22:08 (IST) 9 Jan 2026
MI-W vs RCB-W LIVE: मुंबई का जोरदार पलटवार

लीजिए आरसीबी ने अब अपना तीसरा विकेट भी गंवा दिया है. हेमलता 7 रन बनाकर चलती बनी हैं. मुंबई इंडियंस को तीसरी सफलता अमनजोत कौर ने दिलाई है.

22:00 (IST) 9 Jan 2026
MI-W vs RCB-W LIVE: आरसीबी को लगा दूसरा झटका

शुरुआती 3 ओवर में 40 रन कूटने के बाद आरसीबी अब फंसती हुई दिखाई दे रही है. मंधाना के बाद अब ग्रेस हैरिस भी पवेलियन की ओर चल पड़ी हैं. हैरिस अच्छी लय में दिख रही थीं और 12 गेंदों में 25 रन कूट चुकी थीं.

21:54 (IST) 9 Jan 2026
MI-W vs RCB-W LIVE: आरसीबी को लगा पहला झटका

स्मृति मंधाना की 13 गेंदों में खेली गई 18 रनों की पारी का अंत हो गया है. शबनम इस्माइल ने मुंबई इंडियंस को पहली और बड़ी सफलता दिला दी है.

21:50 (IST) 9 Jan 2026
MI-W vs RCB-W LIVE: 3 ओवर बाद आरसीबी 40/0

3 ओवर में ही आरसीबी के स्कोर बोर्ड पर 40 रन लग गए हैं. हैरिस और स्मृति मंधाना में मानो तेजी से रन बनाने की होड़ सी मची हुई है. मंधाना ने 10 गेंदों में 18 तो हैरिस ने इतनी ही बॉल पर 21 रन ठोक डाले हैं.

21:40 (IST) 9 Jan 2026
MI-W vs RCB-W LIVE: आरसीबी की दमदार शुरुआत

आरसीबी को स्मृति मंधाना ग्रेस हैरिस ने तूफानी शुरुआत दिलाई है. पहले ही ओवर में 11 रन स्कोर बोर्ड पर लग गए हैं.

21:18 (IST) 9 Jan 2026
MI-W vs RCB-W LIVE: आरसीबी को मिला 155 रनों का लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 154 रन लगाए हैं. टीम की ओर से सजीवन सजाना ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 45 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. वहीं, निकोला कैरी ने 29 गेंदों में 40 रन जड़े.

21:11 (IST) 9 Jan 2026
MI-W vs RCB-W LIVE: सजीवन की तूफानी पारी का हुआ अंत

25 गेंदों में 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद सजीवन अब पवेलियन की ओर चल पड़ी हैं. हालांकि, सजीवन की इस पारी ने मुंबई इंडियंस को इस मैच में वापस ला खड़ा किया है.

21:02 (IST) 9 Jan 2026
MI-W vs RCB-W LIVE: 17 ओवर बाद मुंबई 126/4

17 ओवर के बाद मुंबई के स्कोर बोर्ड पर 126 रन लग चुके हैं. सजीवन शानदार बल्लेबाजी कर रही हैं और 18 गेंदों में 38 रन बना चुकी हैं. वहीं, निकोला कैरी भी अच्छी लय में दिखाई दे रही हैं.

20:52 (IST) 9 Jan 2026
MI-W vs RCB-W LIVE: 100 के पार हुआ मुंबई का स्कोर

15 ओवर में मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए हैं. निकोला कैरी 17 गेंदों में 19 रन बनाकर खेल रही हैं, जबकि सजीवन सजना ने 10 गेंदों में 15 रन बना लिए हैं.

20:32 (IST) 9 Jan 2026
MI-W vs RCB-W LIVE: मुंबई ने गंवाया एक और विकेट

28 गेंदों में 32 रन बनाने के बाद जी कमलिनी की पारी का भी अंत हो गया है. श्रेयंका पाटिल ने दिलाई है आरसीबी को तीसरी सफलता. क्या कमाल की गेंदबाजी कर रही हैं बेंगलुरु की बॉलर्स.

20:25 (IST) 9 Jan 2026
MI-W vs RCB-W LIVE: 9 ओवर बाद मुंबई 52/2

9 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस ने 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. स्कोर बोर्ड पर 52 रन लग चुके हैं. कप्तान हरमनप्रीत कौर 10 और जी कमलिनी 29 रन बनाकर क्रीज पर डटी हुई हैं. एमाई को एक बड़ी साझेदारी की सख्त जरूरत है.

20:14 (IST) 9 Jan 2026
MI-W vs RCB-W LIVE: मुंबई को लगा दूसरा झटका

मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका लग गया है. नैट सीवर ब्रंट बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठी हैं. नैट सीवर सिर्फ 4 रन ही बना सकीं. मुंबई ने दो बड़े विकेट पावरप्ले के अंदर ही गंवा दिए हैं.

20:04 (IST) 9 Jan 2026
MI-W vs RCB-W LIVE: मुंबई को लगा पहला झटका

मुंबई इंडियंस ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है. लॉरेन बेल को लगातार अच्छी गेंदबाजी करने का इनाम मिला है. अमेलिया केर 15 गेंदें खेलने के बाद सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल पड़ी हैं.

19:56 (IST) 9 Jan 2026
MI-W vs RCB-W LIVE: 3 ओवर बाद मुंबई 11/0

क्या कमाल के 2 ओवर अब तक लॉरेन बेल ने फेंके हैं. 3 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस के स्कोर बोर्ड पर महज 11 रन लगे हैं. 2 ओवर के स्पेल में बेल ने सिर्फ एक रन खर्च किया है. यह हाल पावरप्ले के अंदर रहा है.

19:46 (IST) 9 Jan 2026
MI-W vs RCB-W LIVE: मुंबई की पारी शुरू

धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी के बाद मुंबई इंडियंस की पारी का आगाज हो चुका है. अमेलिया केर और कमलिनी की सलामी जोड़ी क्रीज पर उतर चुकी है.

19:10 (IST) 9 Jan 2026
MI-W vs RCB-W LIVE: हनी सिंह ने बांधा समां

जैकलीन के धांसू डांस परफॉर्मेंस के बाद अब हनी सिंह अपनी आवाज से जलवा बिखर रहे हैं. पूरा डीवाई पाटिल स्टेडियम हनी सिंह की आवाज पर झूमता हुआ दिखाई दे रहा है.

18:57 (IST) 9 Jan 2026
MI-W vs RCB-W LIVE: ओपनिंग सेरेमनी शुरू

ओपनिंग सेरेमनी शुरू हो चुकी है और हरनाज संधू के बाद जैकलीन फर्नांडिस अपने डांस मूव्स से समां बांध रही हैं.

18:49 (IST) 9 Jan 2026
MI-W vs RCB-W LIVE: मुंबई की पहले बल्लेबाजी

डब्ल्यूपीएल 2026 के पहले मैच में टॉस का सिक्का आरसीबी के पक्ष में उछला है. स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करती हुई दिखाई देगी.

18:31 (IST) 9 Jan 2026
MI-W vs RCB-W LIVE: कहां देख पाएंगे ओपनिंग सेरेमनी

WPL 2026 की ओपनिंग सेरेमनी का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग का मजा आप जियो सिनेमा पर ले सकेंगे.

18:26 (IST) 9 Jan 2026
MI-W vs RCB-W LIVE: थोड़ी देर में शुरू होगी ओपनिंग सेरेमनी

ओपनिंग सेरेमनी का आगाज अब से थोड़ी देर में होगा. जैकलीन-हनी सिंह और हरनाज अपनी परफॉर्मेंस से फैन्स का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे.

17:59 (IST) 9 Jan 2026
MI-W vs RCB-W LIVE: सचिन पहुंचे स्टेडियम

डब्ल्यूपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में सचिन तेंदुलकर पहुंच चुके हैं. सचिन की मौजूदगी इस ओपनिंग सेरेमनी में चार चांद लगाने का काम करेगी.

17:40 (IST) 9 Jan 2026
MI-W vs RCB-W LIVE: जबरदस्त फॉर्म में हरमनप्रीत

मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी बात यह है कि कप्तान हरमनप्रीत कौर इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं. श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में टी-20 सीरीज में उनका बल्ला जमकर बोला था.

17:40 (IST) 9 Jan 2026
MI-W vs RCB-W LIVE: ओपनिंग सेरेमनी होगी जोरदार

महिला प्रीमियर लीग के चौथे सीजन की ओपनिंग सेरेमनी में हनी सिंह अपने रैप सॉन्ग से जादू बिखेरते हुए दिखाई देंगे. वहीं, जैकलीन भी अपने डांस मूव्स से फैन्स को थिरकरने पर मजबूर करेंगी. हरनाज संधू की मौजूदगी से भी माहौल पूरा टाइट रहना वाला है.

16:22 (IST) 9 Jan 2026
MI-W vs RCB-W LIVE: क्या कहते हैं हेड टू हेड के आंकड़े

आरसीबी और मुंबई इंडियंस की अब तक कुल 7 बार भिड़ंत हो चुकी है. इसमें से 4 में जीत हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी के हाथ लगी है. वहीं, 3 मैचों में मैदान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मारा है. यानी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है. 

15:59 (IST) 9 Jan 2026
MI-W vs RCB-W LIVE: दमदार दिख रही मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस कागज पर काफी दमदार दिखाई दे रही है. स्टार बैटर्स के साथ-साथ टीम के पास इस बार बढ़िया बॉलिंग अटैक भी है. खुद कप्तान हरमनप्रीत कौर अच्छी फॉर्म में चल रही हैं.

15:51 (IST) 9 Jan 2026
MI-W vs RCB-W LIVE: आरसीबी को खलेगी एलिसा पेरी की कमी

आरसीबी के लिए बुरी खबर यह है कि एलिसा पेरी इस पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. पेरी का प्रदर्शन हर बार आरसीबी की जर्सी में कमाल का रहा है. ऐसे में टीम को उनकी कमी खल सकती है.

15:45 (IST) 9 Jan 2026
MI-W vs RCB-W LIVE: मुंबई बनाम आरसीबी

नमस्कार स्वागत है आपको महिला प्रीमियर लीग 2026 के पहले मुकाबले के लाइव ब्लॉग में, जहां डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस की भिड़ंत आरसीबी के साथ होनी है. कागज पर दोनों ही टीमें काफी दमदार दिखाई दे रही हैं.

First published on: Jan 09, 2026 03:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.