---विज्ञापन---

क्रिकेट

MI की टीम में होगा बड़ा बदलाव, इस लीग में नए नाम के साथ मचाएंगे तहलका! हो गया खुलासा

मुंबई इंडियंस की एक नई टीम का नाम जल्द ही बदलने वाला है। पूरी दुनिया में अलग-अलग लीग में उनकी टीम है और अब द हंड्रेड में उनकी एक टीम का नाम बदलने जा रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 22, 2025 14:25
MI, Mumbai Indians
MI की टीम का बदलेगा नाम

MI Team Name Change: IPL के अलावा भी मुंबई इंडियंस अलग-अलग क्रिकेट लीग में धमाल कर रही हैं। यूनाइटेड स्टेट्स से लेकर यूएई तक हर देश के क्रिकेट टूर्नामेंट में MI की टीम नजर आती है। साल की शुरुआत में नीता अंबानी ने इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग में टीम खरीदी थी और मौजूदा सीजन में पहले वाले नाम के साथ ही ये टीम खेल रही है। हालांकि, अगले साल से नए नाम के साथ शुरुआत की जाने वाली है।

MI की टीम नए नाम के साथ मचाएगी बवाल!

मुंबई इंडियंस ने द हंड्रेड में टीम खरीदी है, जिसका नाम ओवल इनविंसिबल्स है। उनके पास इस टीम की 49% हिस्सेदारी है और अन्य लीग की तरह MI यहां भी अपना दबदबा बनाना चाहती है। इसी वजह से ओवल इनविंसिबल्स नाम में चेंज देखने को मिलेगा। टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस टीम का नाम ‘MI लंदन’ कर दिया जाएगा। अगले सीजन से यह चेंज हो सकता है। अभी ओवल की जर्सी एकदम अलग है और अगले सीजन से MI की ब्रांडिंग के साथ ब्लू रंग की जर्सी को लाया जा सकता है।

---विज्ञापन---

मुंबई इंडियंस की किन-किन लीग में हैं टीमे?

मुंबई इंडियंस ने IPL के साथ क्रिकेट जगत में कदम रखा था। इसके बाद विमेंस प्रीमियर लीग में भी मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम खरीदी। इसके अलावा अन्य देशों की लीग में भी MI फ्रेंचाइजी का जलवा है। उनकी SAT20 में एमआई केपटाउन, आईएलटी20 की एमआई न्यूयॉर्क, आबु धाबी टी20 लीग की एमआई एमिरेट्स नाम की टीम मौजूद है। अब अगले साल एमआई लंदन की एंट्री हो सकती है।

---विज्ञापन---

ओवल इनविंसिबल्स का द हंड्रेड 2025 में कैसा रहा है प्रदर्शन?

ओवल इनविंसिबल्स ने द हंड्रेड 2025 में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है। अभी वो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर हैं। उन्होंने 6 मैचों में अब तक हिस्सा लिया है और 5 में जीत दर्ज की है, वहीं एक में उन्हें हार मिली है। टीम की कप्तानी इस समय सैम बिलिंग्स संभाल रहे हैं। ओवल इनविंसिबल्स में विल जैक्स, सैम करन, जॉर्डन कॉक्स, रशीद खान जैसे कई सारे स्टार खिलाड़ी हैं।

ये भी पढ़ें:- कप्तान बनने को लेकर श्रेयस अय्यर के नाम पर नहीं कोई चर्चा, सामने आया बड़ा अपडेट

First published on: Aug 22, 2025 02:25 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.