---विज्ञापन---

क्रिकेट

MI ने कर दिया IPL 2026 के लिए ‘रिटेंशन’ का ऐलान, Rohit Sharma के भविष्य पर सामने आया प्लान?

Rohit Sharma Will Not Leave MI: IPL 2026 ऑक्शन से पहले रोहित शर्मा के मुंबई इंडियंस छोड़ने और कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ने की अफवाहें सामने आ रही थी. अभिषेक नायर के KKR का हेड कोच बनने की रिपोर्ट के बाद ये अफवाहें तेज हो गई थी क्योंकि नायर, रोहित शर्मा के करीबी दोस्त हैं. हालांकि, अब मुंबई इंडियंस ने एक तरह से ऐलान कर दिया है कि रोहित शर्मा मुंबई के लिए ही अगले सीजन में भी खेलेंगे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 30, 2025 18:27
Rohit Sharma Will Not Leave MI
MI ने बताया रोहित शर्मा के लिए प्लान!

MI Subtly Confirms Rohit Sharma Retain: IPL 2026 के ऑक्शन का आयोजन दिसंबर के मध्य में होने वाला है. इसके पहले रोहित शर्मा के मुंबई इंडियंस छोड़ने और कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा बनने की अफवाहें सामने आ रही हैं. अभिषेक नायर के KKR का हेड कोच बनने की खबर के बाद फैंस ये कयास लगा रहे थे कि उनके करीबी दोस्त रोहित शर्मा MI का साथ छोड़ उनकी टीम से जुड़ सकते हैं. हालांकि, IPL 2026 के लिए मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा के रिटेंशन का एक तरह से ऐलान कर दिया है और बता दिया है कि वो भविष्य में नीता अंबानी की टीम के लिए ही खेलने वाले हैं.

मुंबई इंडियंस ने किया ‘रिटेंशन’ का ऐलान

पिछले कुछ दिनों से ये खबर आ रही थी कि रोहित शर्मा सालों बाद मुंबई इंडियंस का साथ छोड़कर KKR में ट्रेड हो सकते हैं. इसपर रोहित या मुंबई इंडियंस ने अब तक बात नहीं की थी. अब MI ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा बताया कि रोहित शर्मा उनके साथ ही रहेंगे और उनका कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ने का कोई प्लान नहीं है.

---विज्ञापन---

IPL 2026 में एक बार फिर मुंबई की जर्सी में हिटमैन नजर आएंगे. मुंबई इंडियंस ने अपनी पोस्ट में नाइट (रात) शब्द का उपयोग करके ये ऐलान कर दिया कि 2026 ऑक्शन से पहले रोहित का रिटेन होना तय है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘सूरज कल एक बार फिर से उग जाएगा ये तो कन्फर्म है, लेकिन नाइट (Knight)… मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है!’

आप नीचे ये सोशल मीडिया पोस्ट देख सकते हैं:

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IPL 2026 से पहले KKR ने बदल दिया हेड कोच, रोहित शर्मा के करीबी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

अभिषेक नायर बने KKR के हेड कोच

रोहित शर्मा के करीबी अभिषेक नायर काफी सालों से KKR से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कोलकाता के लिए असिस्टेंट कोच के रूप में काम किया था. अब नायर को टीम का हेड कोच बना दिया गया है. KKR की इस ऑफिशियल पोस्ट के बाद ही मुंबई इंडियंस के सोशल मीडिया ने कन्फर्म कर दिया कि रोहित शर्मा MI के लिए ही खेलते हुए नजर आएंगे. मुंबई इंडियंस ने रोहित के KKR के साथ जुड़ने की अफवाहों के दोबारा शुरू होने से पहले ही इनपर विराम लगा दिया.

ये भी पढ़ें:- MI में निकोलस पूरन और कायरन पोलार्ड को मिली वाइल्ड कार्ड एंट्री! ILT20 के नए सीजन से पहले हुआ बड़ा ऐलान

First published on: Oct 30, 2025 06:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.