---विज्ञापन---

क्रिकेट

मुंबई इंडियंस की अब ‘द हंड्रेड’ में धमाकेदार एंट्री, इस बड़ी टीम का बदल दिया नाम 

Mumbai Indians: आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक मुंबई इंडियंस की टीम लगातार आगे बढ़ती जा रही है. नीता अंबानी की इस फ्रेंचाइजी के पास अब 7 टीमें हो गई हैं. हर बड़ी लीग में मुंबई इंडियंस की टीम खेलती हुई नजर आती है. फ्रेंचाइजी ने अब ‘द हंड्रेड’ में धमाकेदार एंट्री मार ली है. इसी के साथ फ्रेंचाइजी ने ओवल इनविंसिबल्स टीम का नाम भी बदल दिया है.

Author Written By: Aditya Updated: Dec 3, 2025 21:08
Mumbai Indians
Mumbai Indians

Mumbai Indians: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी रिलायंस स्ट्रैटेजिक बिजनेस वेंचर्स लिमिटेड और सरे काउंटी क्रिकेट क्लब ने द हंड्रेड की मशहूर फ्रेंचाइजी ओवल इनविंसिबल्स में पार्टनरशिप का ऐलान किया है. इस पार्टनरशिप के तहत सरे को 51 प्रतिशत और रिलायंस को 49 प्रतिशत इस फ्रेंचाइजी की हिस्सेदारी मिली है. इसके साथ ही 2026 से पुरुष और महिला दोनों टीमें अब ‘MI London’ के नाम से खेलने वाली हैं. 

सबसे सफल टीम हुई मुंबई इंडियंस के नाम 

ओवल इनविंसिबल्स द हंड्रेड टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम है. इस फ्रेंचाइजी ने 5 साल में पांच खिताब जीतकर रिकॉर्ड बनाया है. इस टीम में सैम, टॉम करन, विल जैक्स, ऐलिस कैप्सी जैसे इंग्लैंड के घरेलू सितारों के साथ राशिद खान, एडम जम्पा और मारिजेन कैप जैसे दिग्गज शामिल रहे हैं. द हंड्रेड इंग्लैंड की प्रोफेशनल क्रिकेट लीग है, जो दुनिया में 100 गेंदों का, अपनी तरह का इकलौता फॉर्मेट है. हर साल जुलाई-अगस्त में, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) इस टूर्नामेंट को होस्ट करता है. लीग में कुल 8 टीमें खेलती हैं. 

---विज्ञापन---

मुंबई इंडियंस फैमिली में नई टीमें जुड़ने से MI फैमिली अब 5 देशों में 7 टीमों तक पहुंच चुकी है। बीते 17 सालों में MI फ्रेंचाइजी दुनिया भर में 13 बार चैंपियन बन चुकी है. जिसमें 5 IPL टाइटल, 2 विमेंस प्रीमियर लीग टाइटल, 2 मेजर लीग क्रिकेट टाइटल, 2 चैंपियंस लीग T20 टाइटल और ILT20 (MI एमिरेट्स, 2024) और SA20 (MI केप टाउन, 2025) में एक-एक टाइटल शामिल हैं. MI का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड इसे वैश्विक T20 क्रिकेट की सबसे सफल फ्रेंचाइजी बनाता है. 

ये भी पढ़ें: IND vs SA: दूसरे वनडे मैच के बीच स्टार भारतीय खिलाड़ी ने लिया संन्यास, IPL 2026 का भी नहीं बनेगा हिस्सा

नीता अंबानी ने जताई खुशी 

मुंबई इंडियंस की ओनर नीता मुकेश अंबानी ने इस बारे में कहा, ‘हमें ‘MI London’ का #OneFamily में स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है. क्रिकेट के दिल में लंदन की एक खास जगह है और हमें इसकी शानदार विरासत का हिस्सा बनकर गर्व महसूस हो रहा है. सरे के साथ मिलकर, हम युवा टैलेंट को आगे बढ़ाने, अलग-अलग कम्युनिटी को जोड़ने और खेल के लिए उनके प्यार के जरिए फैंस को एकजुट करने के लिए उत्सुक हैं.’ 

वहीं उनके बेटे आकाश अंबानी ने कहा, ‘हमारे क्रिकेट सफर में ‘MI London’ का एक नया चैप्टर शुरू हो रहा है. इनविंसिबल्स के जीत का रिकॉर्ड और खेल भावना, MI के जुनून, मजबूती और टीम वर्क के सिद्धांतों से पूरी तरह मेल खाती है.’

ये भी पढ़ें: IND vs SA: गिल की फिटनेस पर सवाल, पांड्या की हुई वापसी, टीम सिलेक्शन से जुड़ी 5 बड़ी बातें

First published on: Dec 03, 2025 09:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.