Muhammad Waseem: यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने एशिया कप 2025 में ओमान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बल्ले से जमकर धमाल मचाया. पारी का आगाज करने उतरे वसीम ने शानदार बैटिंग करते हुए 54 गेंदों में 69 रनों की दमदार पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान वसीम ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में इतिहास रच डाला है. उन्होंने खास मामले में वर्ल्ड क्रिकेट के कई दिग्गज बल्लेबाजों को एकसाथ पीछे छोड़ दिया है. वसीम की दमदार पारी के बूते यूएई की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 172 रन लगाए हैं.
🚨 PLAYERS WHO SCORED 3000 RUNS IN THE LEAST NUMBER OF BALLS IN T20 – MUHAMMED WASEEM 🚨
1947 – Muhammad Waseem
2068 – Jos Buttler
2077 – Aaron Finch
2113 – David Warner
2149 – Rohit Sharma#muhammadwaseem #RohitSharma#josbuttler #warner #AsiaCup #T20 #IndianCricket #Emmys pic.twitter.com/4hAGaQ73N1---विज्ञापन---— Vishwajit Thakur (@ThakurVish80259) September 15, 2025
वसीम ने रचा इतिहास
दरअसल, मुहम्मद वसीम टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदों के लिहाज से सबसे तेज 3 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कुल 1947 गेंदें खेलीं. वसीम ने जोस बटलर का रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला है.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: हैंडशेक कंट्रोवर्सी के बाद पाकिस्तान का बड़ा एक्शन, टॉप अधिकारी हुआ निलंबित
बटलर ने 3 हजार रन 2068 बॉल खेलकर पूरे किए थे. वहीं, इस लिस्ट में आरोन फिंच तीसरे नंबर पर काबिज हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि 2077 गेंदें खेलकर की थी. वसीम ने इस मामले में डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है.
वसीम ने खेली कप्तानी पारी
टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी यूएई की शुरुआत धमाकेदार रही. कप्तान मुहम्मद वसीम और अलीसान शराफू ने पहले विकेट के लिए 10.6 ओवर में 88 रन जोड़े. अलीशान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों पर 51 रन ठोके.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: हैंडशेक विवाद पर तिलमिलाए शोएब अख्तर, टीम इंडिया को लेकर कह डाली बड़ी बात
वहीं, वसीम एक छोर संभालकर खड़े रहे और उन्होंने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करते हुए 6 चौके और तीन सिक्स की मदद से 54 गेंदों पर 69 रनों की दमदार पारी खेली. हालांकि, इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद यूएई के बल्लेबाज अंतिम ओवरों में उम्मीद के मुताबिक रन नहीं जुटा सके और टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 172 रन ही लगा सकी.