---विज्ञापन---

क्रिकेट

धोनी के ‘कैलाशपति’ की कीमत जान उड़ जाएंगे होश, 7 एकड़ में फैला है माही के सपनों का घर, जानिए फार्महाउस की खासियत 

MS Dhoni Ranchi Farmhouse: टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रांची में है. जहां पर 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाना है. मुकाबले से पहले टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली और ऋषभ पंत दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी से मिलने उनके रांची के फार्महाउस गए थे. जिसके बाद से ही धोनी के इस सपनों के घर की हर तरफ चर्चा हो रही है. 

Author Written By: Aditya Updated: Nov 29, 2025 12:27
ms dhoni ranchi farmhouse kailashpati
ms dhoni ranchi farmhouse kailashpati

MS Dhoni Ranchi Farmhouse: टीम इंडिया के दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रांची के अपने फार्महाउस में ही संन्यास के बाद ज्यादा समय बिताते हैं. धोनी के इस फार्महाउस का नाम कैलाशपति है. विराट कोहली और ऋषभ पंत इस फार्महाउस में धोनी के मिलने के लिए गए थे. माही के इस घर के बारे में अब सभी फैंस जानना चाहते हैं. माही के इस घर के बारे में कई ऐसी  जानकारियां भी हैं, जिसको सुनकर फैंस हैरान रह जाएंगे.  

करोड़ों में है धोनी के कैलाशपति की कीमत 

महेंद्र सिंह धोनी के इस सपनों के घर की कीमत के बारे में सही जानकारी उपलब्ध नहीं है. कुछ रिपोर्ट्स जहां इसे 6 करोड़ का बताती हैं, तो वहीं कुछ इसे 30 से लेकर 35 करोड़ का तक भी बता रही हैं. माही का ये फार्महाउस रांची के रिंग रोड के पास में बना है, जोकि सिमलिया इलाके में पड़ता है. माही के सपनों का ये घर कुल 7 एकड़ में फैला हुआ है. जिसके कारण ही घर को तैयार होने में कुल 3 साल का समय लगा था. माही के इस फार्महाउस में लग्जरी लेकर देशी खुश सुविधाएं मौजूद हैं. धोनी के पास 100 से ज्यादा बाइक है. जिसके कारण ही उनके फार्महाउस में एक बड़ा गैराज भी है. बाइक के अलावा वो लग्जरी कारों का काफिला भी है. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: BCCI ने जारी किया WPL 2026 का पूरा शेड्यूल, MI-RCB के बीच पहला मैच, जानें कहां होगा फाइनल

---विज्ञापन---

स्विमिंग पूल लेकर जिम भी है घर में ही मौजूद 

भले ही धोनी का फार्महाउस देखने में देशी टच वाला लगता है, लेकिन इसमें लग्जरी सुइट भी है. माही के इस घर में बड़ा और शानदार स्विमिंग पूल भी है. महेंद्र सिंह धोनी को उनके फिटनेस के लिए भी जाना जाता है. जिसके कारण ही उन्होंने अपने फार्महाउस में हाईटेक जिम भी बनवा रखा है. इसके अलावा माही ने क्रिकेट खेलने के लिए टर्फ पिच भी बनवा रखी है. जिसके अलावा बड़ा बगीचा भी इस फार्महाउस में है. धोनी इसके अलावा ऑर्गेनिक खेती भी करते हैं, जहां पर फल और सब्जियां भी इसी फार्महाउस में उगाते हैं.

ये भी पढ़ें: स्मृति-पलाश मामले पर कोरियोग्राफर नंदिका द्विवेदी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सच सामने आ जाएगा

First published on: Nov 29, 2025 12:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.