---विज्ञापन---

क्रिकेट

मोहम्मद शमी का सिलेक्टर्स को करारा जवाब! टी-20 टीम से नजरअंदाज होने के बाद बरपाया कहर

Mohammed Shami: भारतीय टीम से लगातार नजरअंदाज हो रहे मोहम्मद शमी घरेलू क्रिकेट में अपनी कातिलाना गेंदबाजी से जमकर महफिल लूट ले रहे हैं. सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में शमी के हाथ से एक और कमाल का स्पेल निकला है. 3.2 ओवर में ही शमी ने विपक्षी टीम का बैटिंग ऑर्डर तहस-नहस कर डाला.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Dec 4, 2025 16:01
Mohammed Shami brilliant Spell in SMAT

Mohammed Shami: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे के बाद टी-20 टीम से भी मोहम्मद शमी को नजरअंदाज कर दिया गया. शमी सिलेक्टर्स का भरोसा जीतने में एक बार फिर नाकाम रहे. हालांकि, शमी ने एक बार फिर अपने धांसू प्रदर्शन से सिलेक्टर्स को करारा जवाब दिया है. सर्विसेज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शमी कहर बनकर टूटे और उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी के बूते विपक्षी टीम के बॉलिंग अटैक को तहस-नहस कर डाला. शमी ने अपने 3.2 ओवर के स्पेल में सिर्फ 13 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपनी झोली में डाले.

शमी ने फिर बरपाया कहर

सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में सर्विसेज के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में मोहम्मद शमी ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से जमकर वाहवाही बटोरी. भारतीय तेज गेंदबाज ने मैच की पहली ही गेंद पर विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज गौरव को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने फिर उड़ाया बल्ले से गर्दा, ‘बिहार के लाल’ ने कर डाली चौके-छक्कों की बरसात

इसके बाद तीसरे ओवर में शमी ने दूसरे ओपनर रवि चौहान को भी 26 रनों के स्कोर पर चलता किया. शमी जब दूसरे स्पेल में लौटे, तो उन्होंने दो विकेट और अपने खाते में जोड़े. विकेट चटकाने के साथ-साथ शमी काफी किफायती भी रहे. 3.2 ओवर के स्पेल में शमी ने सिर्फ 13 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए. शमी के अलावा आकाशदीप ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की और उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

---विज्ञापन---

लंबे समय से बाहर चल रहे शमी

मोहम्मद शमी भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. शमी ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था. इसके बाद से शमी को किसी भी फॉर्मेट की टीम में मौका नहीं मिल सका है. इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी शमी का नहीं चुना गया था. वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट, वनडे और अब टी-20 टीम में भी शमी को मौका नहीं दिया गया है. शमी ने लगातार नजरअंदाज किए जाने को लेकर हाल ही में अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी.

First published on: Dec 04, 2025 04:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.