---विज्ञापन---

क्रिकेट

ICC Rankings: सिराज को मिला धांसू प्रदर्शन का इनाम, बुमराह-जडेजा की भी बल्ले-बल्ले, कुलदीप को भी पहुंचा फायदा

ICC Latest Rankings: आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है. सिराज को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है. वहीं, जसप्रीत बुमराह टेस्ट में दुनिया के नंबर वन बॉलर बने हुए हैं. कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने भी लंबी छलांग लगाई है.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Oct 8, 2025 15:06
Ravindra jadeja

ICC Latest Rankings: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपनी घातक गेंदबाजी से कहर बरपाने का इनाम मोहम्मद सिराज को आईसीसी की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में मिला है. सिराज के साथ-साथ कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा की भी बल्ले-बल्ले हुई है. वहीं, जसप्रीत बुमराह क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बने हुए हैं. कुलदीप ने सात पायदान की छलांग लगाई है, तो सिराज अपने करियर की बेस्ट रेटिंग पर पहुंच गए हैं. पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 140 रनों से धूल चटाई थी.

सिराज की हुई बल्ले-बल्ले

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज का जादू सिर चढ़कर बोला था. सिराज ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से जमकर महफिल लूटी थी और दोनों पारियों को मिलाकर कुल 7 विकेट अपने नाम किए थे. अहमदाबाद में किए गए धांसू प्रदर्शन का इनाम सिराज को आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में मिला है.

ये भी पढ़ें: सोनी लिव को कहिए बाय-बाय! यहां पर फ्री में देख पाएंगे IND vs WI के दूसरे टेस्ट मैच की LIVE स्ट्रीमिंग

---विज्ञापन---

सिराज को तीन पायदान का फायदा पहुंचा है और वह अब बॉलर्स की रैंकिंग में 12वें नंबर पर आ गए हैं. वहीं, पहले टेस्ट में 3 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह की बादशाहत बरकरार है.

कुलदीप-जडेजा ने भी लगाई छलांग

लगभग एक साल बाद भारत की टेस्ट टीम में लौटे कुलदीप यादव को भी पहले टेस्ट में 4 विकेट निकालने का फायदा पहुंचा है. कुलदीप ने सात पायदान की लंबी छलांग लगाई है और वह अब 21वें नंबर पर आ गए हैं. वहीं, अहमदाबाद में गेंद और बल्ले दोनों से महफिल लूटने वाले भारतीय टीम के उपकप्तान रविंद्र जडेजा बल्लेबाजों की रैंकिंग में छह पायदान ऊपर चढ़कर अब 25वें नंबर पर आ गए हैं.

केएल राहुल को भी सेंचुरी ठोकने का फायदा पहुंचा है और वह चार पोजीशन की छलांग के साथ 35वें नंबर पर आ गए हैं. जो रूट क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं और उन्होंने अपनी पोजीशन को और मजबूत कर लिया है. इसके साथ ही वॉशिंगटन सुंदर भी ऑलराउंडर्स की लिस्ट में अब 11वें नंबर पर आ गए हैं. टी-20 रैंकिंग में मिचेल मार्श ने 13 पोजीशन की लंबी छलांग लगाते हुए टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में एंट्री मार ली है.

First published on: Oct 08, 2025 02:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.