Mohammad Rizwan Retired Out BBL: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर घनघोर बेइज्जती हुई है. बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के खिलाफ मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे रिजवान को थोड़ी देर बैटिंग करने के बाद अचानक मैदान से बाहर बुला लिया गया.
रिजवान टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से खुद पूरी तरीके से हैरान दिखाई दिए. हालांकि, उन्हें ना चाहते हुए भी डेसिंग रूम की तरफ लौटना पड़ा. रिजवान का उतरा हुआ चेहरा बीच मैदान हुई बेइज्जती की कहानी साफतौर पर बयां कर रहा था.
रिजवान की हुई बेइज्जती
दरअसल, हुआ यूं कि मोहम्मद रिजवान नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे. पाकिस्तान का बल्लेबाज लय में बिल्कुल भी नहीं दिखाई दिया और एक-एक रनों के लिए तरसता हुआ नजर आया. 23 गेंदें खेलने के बाद रिजवान बड़ी मुश्किल से महज 26 रन ही बना सके थे. रिजवान ने इस दौरान 2 चौके और एक सिक्स जमाया था. यानी वह काफी बॉल डॉट खेल चुके थे, जिससे दूसरे छोर पर खड़े बैटर पर लगातार प्रेशर बन रहा था.
यही वजह रही कि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रिटायर्ड आउट करते हुए वापस ड्रेसिंग रूम में बुला लिया. नियमों के अनुसार, एक बार रिटायर्ड आउट होने वाला बल्लेबाज दोबारा बैटिंग करने के लिए मैदान में नहीं उतर सकता है. इसी कारण रिजवान को दोबारा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल सका.
ये भी पढ़ें: 10 चौके और 2 सिक्स… दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, नॉकआउट मैच में खेली धमाकेदार पारी
बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं रिजवान
मोहम्मद रिजवान का प्रदर्शन इस साल बिग बैश लीग में बेहद निराशाजनक रहा है. रिजवान 8 मैच खेलने के बावजूद एक बार फिर 50 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सके हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी काफी कम रहा है और पाकिस्तान का विकेटकीपर बल्लेबाज रनों के लिए जूझता हुआ दिखाई दिया है. रिजवान लंबे समय से पाकिस्तान की टी-20 टीम से भी बाहर चल रहे हैं. बिग बैश में दमदार प्रदर्शन करके उनके पास टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी दावेदारी पेश करने का सुनहरा मौका था. हालांकि, वह बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं.










