Mohammad Rizwan Refuses Sign Central Contract: पाकिस्तान क्रिकेट आए दिन नए-नए विवादों के कारण चर्चा का विषय रहता है. अब एक नया ड्रामा शुरू हो गया है. पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान ने PCB से सीधा पंगा ले लिया और कुछ बड़ी मांग उठाई है. उन्होंने PCB द्वारा प्रस्तावित सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से भी इनकार कर दिया है और कप्तानी छिनने के बाद अपनी नाराजगी जताई है. बता दें कि हाल ही में रिजवान को हटाकर PCB ने शाहीन अफरीदी को वनडे टीम का कप्तान बना दिया है.
मोहम्मद रिजवान ने लिया PCB से ‘पंगा’!
मोहम्मद रिजवान ने PCB द्वारा ऑफर किए गए थे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने से इनकार कर दिया है. PCB ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की A कैटेगरी को हटा दिया था, जिसमें पहले बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान जैसे सीनियर खिलाड़ी थे. इन सभी को अन्य खिलाड़ियों के साथ B कैटेगरी में डाल दिया गया. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक रिजवान तब तक कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं करेंगे, जब तक उनकी दिक्कतों का हल नहीं निकाला जाएगा.
वो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में डिमोशन मिलने से निराश हैं. इसके अलावा उन्हें कप्तानी से भी हटाया गया. खबरों की मानें, तो रिजवान ने PCB से कैटेगरी A को वापस लाने की मांग की है. इसके अलावा वो चाहते हैं कि जिन खिलाड़ियों को भी कप्तान बनाया जाए, उन्हें एक क्लियर समय बताया जाए, ताकि वो अपना काम ठीक से कर पाए. इससे पता चलता है कि अचानक कप्तानी से हटाया जाना रिजवान को पसंद नहीं आया.
Breaking 🚨
Muhammad Rizwan refuse to sign central Contract
He Demands from PCB to give him reason why he dropped from T20i. pic.twitter.com/NFjxdL5M4T---विज्ञापन---— Ameer (@BabarNation56) October 28, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: पहले टी20 मुकाबले में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों को कटेगा पत्ता!
रिजवान को टी20 में भी नहीं मिल रहा मौका
33 साल के मोहम्मद रिजवान पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अहम सदस्य हैं. वो लगातार सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. हालांकि, दिसंबर 2024 के बाद से उन्हें पाकिस्तान ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में मौका नहीं दिया है. लग रहा था कि एशिया कप 2025 के बाद रिजवान की टीम में वापसी हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं है. अब उनसे वनडे की कप्तानी भी ले ली गई है और इस चीज ने कई फैंस को हैरान कर दिया था.
Mohammad Rizwan in ODIs at No.4
— Ahmad (@dubai_152) October 19, 2025
Innings – 53
Runs – 2040
Average – 47.5
50s/100s – 12/4
Strike Rate – 85.6
Aqib Javed will have a blood on his hands if this guy doesn't lead us in WC27 🤷pic.twitter.com/8nb10syqCq
ये भी पढ़ें:- PAK vs SA: अफ्रीकी बल्लेबाजों ने उतारा Shaheen Afridi का खुमार! घर में ही हुई जमकर कुटाई, विकेट के लिए भी तरसे










