---विज्ञापन---

क्रिकेट

बिग बैश लीग में टाय-टाय फुस्स Mohammad Rizwan! रनों के लिए तरस रहा पाकिस्तान का सुपरस्टार

Mohammad Rizwan BBL: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का फ्लॉप शो बिग बैश लीग में जारी है. रिजवान सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बुरी तरह से फ्लॉप रहे और सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Jan 1, 2026 19:40
Mohammad Rizwan poor form continuous in Big Bash League

Mohammad Rizwan Big Bash League: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेलना अब तक रास नहीं आया है. बिग बैश लीग में रिजवान बुरी तरह से फ्लॉप हो रहे हैं. चार मैचों के बाद रिजवान सिर्फ एक ही मुकाबले में 30 का आंकड़ा कर सके हैं, जबकि दो मैचों में तो विकेटकीपर बैटर डबल डिजिट में भी नहीं पहुंच सका है. सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी रिजवान 10 गेंदें खेलने के बाद महज 6 रन बनाकर चलते बने.

रिजवान का फ्लॉप शो जारी

मोहम्मद रिजवान बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम का हिस्सा है. इस सीजन में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने अब तक चार मैच खेले हैं और उनके बल्ले से कुल 58 रन निकले हैं. रिजवान टूर्नामेंट में रनों के लिए बुरी तरह से तरसते हुए नजर आए हैं. ओपनिंग गेम में रिजवान ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने थे, जबकि होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ उन्होंने 26 गेंदों में 32 रन जड़े थे.

---विज्ञापन---

होबार्ट के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में रिजवान 16 रन ही बना सके थे. वहीं, सिडनी सिक्सर्स के गेंदबाजों के आगे भी रिजवान ने आसानी से सरेंडर कर दिया और वह महज 6 रन ही बना सके. सिडनी सिक्सर्स ने एकतरफा मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से धूल चटाई. रेनेगेड्स टीम की यह चौथे मैच में तीसरी हार रही और टीम प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर खिसक गई है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6… साउथ अफ्रीका की धरती पर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ने मचाई तबाही

टी-20 वर्ल्ड कप टीम में चयन मुश्किल

मोहम्मद रिजवान का इसी फॉर्म के साथ टी-20 वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने काफी मुश्किल नजर आ रहा है. रिजवान लंबे समय से टी-20 टीम से भी बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला 13 दिसंबर 2024 को खेला था. इसके बाद से उन्हें इस फॉर्मेट में अपनी काबिलियत दिखाने का मौका नहीं मिल सका है.

First published on: Jan 01, 2026 07:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.