New BCCI President, Mithun Manhas: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का नया अध्यक्ष कौन होगा, इस पर अब तस्वीर साफ होती दिख रही है? खबरों के मुताबिक, दिल्ली के पूर्व कप्तान और जम्मू-कश्मीर में जन्मे मिथुन मन्हास इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. 20 फरवरी को दिल्ली में हुई मीटिंग के बाद उनका नाम प्रमुख दावेदार के तौर पर सामने आया है. हालांकि, आधिकारिक ऐलान 28 सितंबर को होने वाली BCCI की वार्षिक आम बैठक (AGM) में किया जाएगा.
अगर मन्हास अध्यक्ष बनते हैं तो यह पहली बार होगा जब कोई अनकैप्ड खिलाड़ी इस पद तक पहुंचेगा, ऐसा इसलिए क्योंकि मन्हास ने एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है वो सिर्फ आईपीएल में नजर आए हैं. आइए जानते हैं मन्हास के करियर के बारे में…
STORY | Mithun Manhas in fray for BCCI president as meeting held in Delhi to find candidates for key posts
Former Delhi skipper Mithun Manhas has emerged as the frontrunner to take over as the new BCCI president even as some seasoned BCCI administrators and key decision makers… pic.twitter.com/jslgmeFFby---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) September 20, 2025
इतिहास उठाकर देखें तो अब तक 2 पूर्व भारतीय क्रिकेटर BCCI के अध्यक्ष रह चुके हैं. सबसे पहले सौरव गांगुली ने कमाल संभाली फिर रोजर बिन्नी प्रमुख बने थे, जिन्होंने हाल ही में 70 साल की उम्र सीमा पूरी होने के कारण पद छोड़ दिया. ऐसे में बिन्नी की जगह अब मिथुन मन्हास का नाम लगभग तय माना जा रहा है. अगर सब कुछ सही रहा तो मन्हास BCCI अध्यक्ष बनने वाले तीसरे क्रिकेटर होंगे.
मिथुन मन्हास का क्रिकेट करियर कैसा रहा?
मिथुन मन्हास का क्रिकेट करियर भले ही इंटरनेशनल स्तर तक नहीं पहुंचा, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका नाम बेहद बड़ा है. उन्होंने 157 फर्स्ट क्लास मैच, 130 लिस्ट-ए मुकाबले और 91 टी20 मैच खेले हैं. इन सभी फॉर्मेट में उन्होंने करीब 15,000 रन बनाए हैं. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वे प्रशासनिक भूमिकाओं में भी सक्रिय रहे. हाल ही में वह जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में एडमिनिस्ट्रेटर की भूमिका निभा रहे थे. इसके अलावा वे IPL टीम गुजरात टाइटंस के सपोर्ट स्टाफ और दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन के कन्वेनर भी रह चुके हैं.
BCCI की नई टीम
रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि नई संरचना में राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष, रघुराम भट्ट कोषाध्यक्ष, प्रभतेज भाटिया संयुक्त सचिव और अरुण धूमल IPL चेयरमैन बने रहेंगे. वहीं देवजीत सैकिया सचिव के पद पर पहले की तरह काम करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: कौन हैं ओमान के क्रिकेटर जितेन रामानंदी, हार्दिक पांड्या और गुजरात से क्या है कनेक्शन?
Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव ने ऐसे जीत लिया दिल, तारीफ करने से नहीं रोक पाए ओमान के कप्तान