---विज्ञापन---

क्रिकेट

T20 से संन्यास लेने वाले Mitchell Starc का भारत के खिलाफ कैसा था रिकॉर्ड? चटकाए हैं इतने विकेट

Mitchell Starc Stats vs India: मिचेल स्टार्क T20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. नंबर एक पर एडम जंपा का कब्जा है. आइए जानते हैं टीम इंडिया के खिलाफ स्टार्क ने क्या किया है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Sep 2, 2025 08:03
Mitchell Starc record against India
Mitchell Starc record against India

Mitchell Starc Stats vs India: इस वक्त मिचेल स्टार्क चर्चा में हैं. वजह है उनका टी20 से संन्यास. इस दिग्गज ने 2 अगस्त की सुबह-सुबह टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कर दिया. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 65 T20 इंटरनेशनल मैच खेले और क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से विदा ले ली. साल 2012 में T20 की इंटरनेशनल पिच पर डेब्यू किया था. आखिरी मुकाबला वो भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 में खेले थे. वो एडम जंपा (130 विकेट) के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे बॉलर हैं. टीम इंडिया के खिलाफ स्टार्क के आंकड़े जानते हैं.

भारत के खिलाफ कैसा था रिकॉर्ड

अब बात करते हैं कि आखिरी मिचेल स्टार्क का भारत के खिलाफ टी20 में कैसा था रिकॉर्ड था. तो इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के खिलाफ इस दिग्गज ने तीनों फॉर्मेट में कमाल की बॉलिंग की है. टेस्ट में 66 जबकि वनडे में 30 और टी20 में कुल 7 शिकार किए. टी20 के 65 मैचों में उनके नाम कुल 79 विकेट दर्ज हैं. उनके नाम तीनों फॉर्मेट में भारत के खिलाफ कुल 47 मैचों में 103 विकेट दर्ज हैं.

टेस्ट में भारत के खिलाफ स्टार्क का रिकॉर्ड?

मिचेल स्टार्क साल 2012 से 2025 तक भारत के खिलाफ 23 टेस्ट की 43 पारियों में 66 विकेट ले चुके हैं. एक पारी में 48 रन देकर 6 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. उन्होंने 3.42 की इकॉनमी से रन खर्चे हैं. खास बात ये है कि टेस्ट की 43 पारियों में उन्होंने कुल 691 ओवर डाले, जिसमें से 128 मेडन थे. अभी वो ये फॉर्मेट खेलना जारी रखेंगे.

वनडे में मिचेल स्टार्क का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड?

वनडे में भारत के खिलाफ इस स्टार ने कुल 19 मैच खेले और 30 विकेट निकाले. एक पारी में 43 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. स्टार्क का इकॉनमी 5.99 का रहा. वो साल 2010 में भारत के खिलाफ पहला वनडे खेले थे और आखिरी 2023 का वनडे विश्व कप फाइनल था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बना था. अभी इस फॉर्मेट में स्टार्क का जादू देखने को मिलता रहेगा.

टी20 में मिचेल स्टार्क का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड?

अगर टी20 में भारत के खिलाफ स्टार्क के आंकड़े देखें तो वो उतने खास नहीं हैं. उन्हें सिर्फ 5 मैच मिले, जिनमें सिर्फ 7 विकेट ले पाए. 2012 से 2024 तक इस दिग्गज ने कुल 65 ही टी20 इंटरनेशनल खेले और कुल 79 शिकार किए. उनके नाम पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा 15-15 विकेट दर्ज हैं. 

ये भी पढ़ें: T20I में मिचेल स्टार्क का पहला शिकार बना था ये पाकिस्तानी, बिना खाता खोले हुआ था आउट

टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज में नहीं खेलेंगे पैट कमिंस, ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका, क्या है असली वजह?

First published on: Sep 02, 2025 08:03 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.