---विज्ञापन---

क्रिकेट

बड़े मैच के बड़े खिलाड़ी मिचेल स्टार्क नहीं भूलेंगे रोहित शर्मा से मिली जिल्लत, आखिरी T20I में होना पड़ा था शर्मसार!

मिचेल स्टार्क ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उनका आखिरी मैच कुछ खास नहीं रहा था और रोहित शर्मा उन्हें शर्मसार कर दिया था। मिचेल शायद ही अपने करियर का आखिरी टी20 मैच भूल पाएंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 2, 2025 11:26
Mitchell Starc, Rohit Sharma
स्टार्क के लिए आखिरी मैच नहीं था खास

Mitchell Starc Last Match: मिचेल स्टार्क ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। स्टार्क ने बताया कि वो अब वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर ही फोकस करने वाले हैं। स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 65 टी20 मुकाबले खेले और 79 विकेट अपने नाम किए। वो हमेशा से ही बड़े मैचों के बड़े खिलाड़ी रहे हैं। इसी कारण ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में उनकी कमी जरूर खेलगी। खैर, स्टार्क के लिए उनका आखिरी मैच कुछ खास नहीं रहा था और उन्हें रोहित शर्मा के खिलाफ शर्मसार होना पड़ा था।

रोहित शर्मा ने की थी स्टार्क की पिटाई

2024 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की भिड़ंत सुपर 8 के मैच में ऑस्ट्रेलिया से हुई थी। इस मैच में रोहित ने जमकर कहर बरपाया था। उन्होंने 92 रनों की यादगार पारी खेली थी। इसी बीच उन्होंने मिचेल स्टार्क की जमकर धुनाई की थी और वो रोहित से मिली ये जिल्लत शायद नहीं भूल पाएंगे। शर्मा ने स्टार्क को उनके पहले ओवर में चौका लगाया और सिंगल भी लिया। जब स्टार्क दूसरा ओवर फेंकने आए, तो शर्मा ने उन्हें यहां एक चौका और 4 छक्के जड़ दिए। इसी के कारण स्टार्क का ये ओवर 29 रनों का रहा। रोहित के सामने स्टार्क को शर्मसार होना पड़ा। हालांकि, बाद में स्टार्क ने जबरदस्त वापसी की और अपने तीसरे ओवर में शर्मा का विकेट झटका।

---विज्ञापन---

रोहित की पारी के दम पर टीम इंडिया को मिली थी जीत

रोहित शर्मा की धुआंधार बल्लेबाजी और 92 रनों ने टीम इंडिया को सुपर 8 मुकाबले में अच्छी स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया था। इसके अलावा शिवम दुबे ने 28, सूर्यकुमार यादव ने 31 और हार्दिक पांड्या ने 27 रन बनाए टीम इंडिया 5 विकेट खोकर 20 ओवरों में 205 रन बनाने में सफल हुई। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर खत्म होते-होते 7 विकेट खोकर 181 रन ही बना पाई। टीम इंडिया ने मैच में जीत अपने नाम कर ली।

---विज्ञापन---

स्टार्क का था ये आखिरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच

मिचेल स्टार्क ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय से संन्यास का ऐलान कुछ समय पहले ही किया है। हालांकि, वो आखिरी बार टीम इंडिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए नजर आए थे। स्टार्क के लिए यह मैच भूलने लायक था। उन्होंने 2 विकेट जरूर झटके लेकिन 4 ओवरों में उन्होंने 45 रन लुटा दिए। कहा जा सकता है कि स्टार्क जैसे तगड़े गेंदबाज के लिए उनका ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी टी20 मैच बेहद निराशाजनक साबित हुआ।

ये भी पढ़ें:- मिचेल स्टार्क ने अचानक क्यों T20I को कहा अलविदा? खुद बताई रिटायरमेंट की वजह

First published on: Sep 02, 2025 11:26 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.