---विज्ञापन---

क्रिकेट

4,6,6,6,6… Liam Livingstone के आगे गेंदबाजी भूले राशिद खान! 5 गेंदों में कूट डाले 26 रन

Liam Livingstone: द हंड्रेड टूर्नामेंट में लियाम लिविंगस्टन के आगे राशिद खान गेंदबाजी करना भूल गए। लिविंगस्टन ने अफगानी गेंदबाज की 5 गेंदों पर 26 रन कूट डाले।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shubham Mishra Updated: Aug 13, 2025 16:44
Liam Livingstone

Liam Livingstone: द हंड्रेड टूर्नामेंट के 10वें मैच में राशिद खान की जमकर धुनाई हुई। लियाम लिविंगस्टन के आगे अफगानी गेंदबाज की एक नहीं चली। 20 गेंदों के स्पेल में राशिद ने 59 रन लुटाए और उनकी झोली में कोई विकेट तक नहीं आया। अफगानिस्तान गेंदबाज की लय बिगाड़ने का काम असल मायनों में लिविंगस्टन ने किया। इंग्लिश बल्लेबाज ने राशिद की सिर्फ 5 गेंदों में ही 26 रन ठोक डाले। राशिद को फटाफट क्रिकेट में शायद ही इससे पहले कभी इतना बेबस देखा गया होगा।

लिविंगस्टन ने उड़ाए राशिद के होश

राशिद खान के लिए बर्मिंघम फीनिक्स के खिलाफ खेला गया मुकाबला बेहद शर्मनाक रहा। लियाम लिविंगस्टन ने खासतौर पर राशिद का दिन खराब करने की जिम्मेदारी उठाई। लिविंगस्टन ने राशिद के खिलाफ एक से बढ़कर एक दमदार शॉट्स लगाए। राशिद ने लिविंगस्टन को कुल मिलाकर 5 गेंदें डालीं और इन 5 बॉल पर लिविंगस्टन ने 26 रन कूट डाले।

---विज्ञापन---

लिविंगस्टन ने पहली गेंद पर चौका जमाया, तो दूसरी बॉल को डायरेक्ट दर्शकों के बीच में भेज दिया। ओवर की तीसरी बॉल का भी यही हश्र हुआ और लिविंगस्टन ने 3 गेंदों में ही 14 रन ठोक दिए। चौथी गेंद को भी विस्फोटक बैटर ने हवाई यात्रा पर भेजा, तो पांचवीं बॉल को भी लिविंगस्टन बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाने में सफल रहे। इस तरह से राशिद के खिलाफ लिविंगस्टन ने 5 गेंदों में 26 रन जड़ दिए।

---विज्ञापन---

राशिद का सबसे महंगा स्पेल

द हंड्रेड मेंस टूर्नामेंट का सबसे घटिया स्पेल फेंकने का रिकॉर्ड अब राशिद खान के नाम दर्ज हो गया है। राशिद ने 20 गेदों में 59 रन खर्च किए। इसके साथ ही यह अफगानी गेंदबाज का भी टी-20 करियर का सबसे महंगा स्पेल है। राशिद इस मुकाबले में पूरी तरह से बेबस नजर आए और उनकी घूमती गेंदों का जादू बिल्कुल भी नहीं चल सका। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओवल इंविंसिबल्स ने 100 गेंदों में 180 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। हालांकि, इस लक्ष्य को बर्मिंघम की टीम ने 98 गेंदों में ही हासिल कर लिया।

First published on: Aug 13, 2025 04:44 PM

संबंधित खबरें