---विज्ञापन---

क्रिकेट

जब मोहम्मद सिराज के जज्बे पर पिघल गया था Dharmendra का दिल, पिता की याद में छलक गई थीं ‘ही-मैन’ की आंखें

Dharmendra Old Post Mohammed Siraj: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र देओल का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है. वो पूरे भारत में अपनी शानदार एक्टिंग और यादगार फिल्मों के लिए जाने जाते थे. धर्मेंद्र को क्रिकेट में भी काफी रुचि थी और अब उनकी 4 साल पुरानी पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने मोहम्मद सिराज के जज्बे को सलाम किया था.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 24, 2025 17:34
Dharmendra Old Post Mohammed Siraj
जब सिराज के जज्बे पर पिघला था धर्मेंद्र का दिल

Dharmendra Old Post Mohammed Siraj: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र देओल का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. वो अपनी सदाबहार फिल्मों के लिए ही नहीं, बल्कि बड़े दिल के लिए भी जाने जाते थे. उनकी खेल के प्रति रुचि देखने लायक थी. इसी वजह से कई सारे बड़े सितारों ने धर्मेंद्र के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. बॉलीवुड के ही-मैन की अब एक पुरानी पोस्ट काफी वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को दिल छू लेने वाला मैसेज दिया था, क्योंकि पिता के निधन के बावजूद उन्होंने देश के लिए खेलना जारी रखा था.

सिराज के जज्बे पर पिघल गया था धर्मेंद्र का दिल

धर्मेंद्र देओल ने जनवरी 2021 में मोहम्मद सिराज के बॉर्डर-गावस्कर में प्रदर्शन की जमकर तारीफ की थी. इसके पहले सिराज के पिता मोहम्मद गौर का नवंबर 2020 में निधन हो गया था लेकिन उस समय सिराज टीम इंडिया के साथ कोविड 19 क्वारंटाइन में थे. उन्हें घर वापस जाने का विकल्प दिखाया गया था लेकिन सिराज टीम के साथ बने रहे और अपने पिता का उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देखने का सपना पूरा किया. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेले और कुल 13 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने सीरीज में टीम इंडिया की 2-1 से जीत में अहम किरदार निभाया था.

---विज्ञापन---

श्रृंखला खत्म होने के बाद सिराज हैदराबाद पहुंचे और उन्होंने खैरताबाद कब्रिस्तान में अपने पिता के प्रति सम्मान दिखाया. मोहम्मद सिराज के टीम इंडिया के लिए इस जज्बे से धर्मेंद्र का दिल पिघल गया और उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट डालते हुए बताया कि सिराज को उनके पिता की कब्र के पास देखकर वो भी भावुक हो गए थे. उन्होंने पोस्ट में लिखा था, ‘सिराज, भारत के बेटे… नाज है तुझपर… दिल पर पिता की मौत का सदमा लिए तुम देश की आन के लिए मैच खेलते रहे और एक अनहोनी जीत देश के नाम दर्ज करके लौटे. कल तुझे अपने पिता की कब्र पर देखकर मन भर आया. जन्नत नसीब हो उन्हें.’

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: रोहित-विराट IN, पंत OUT… साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज पिछले कुछ साल में अपने प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन गए हैं. वो लगातार टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने 44 टेस्ट मैचों में 29.18 के शानदार औसत से 137 विकेट झटके हैं. वो 5 बार फाइव विकेट हॉल भी ले चुके हैं. सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में भी काफी प्रभावित किया था. वो टेस्ट ही नहीं, बल्कि वनडे और टी20 में भी अपना जलवा बिखेरते हैं.

ये भी पढ़ें:- Dharmendra का इस भारतीय क्रिकेटर से था बाप-बेटे वाला रिश्ता, मैच में विकेट गिरते ही टीवी हो जाता था बंद!

First published on: Nov 24, 2025 05:33 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.