Lasith Malinga: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले श्रीलंका ने बड़ी चाल चली है. श्रीलंकाई खेमे में लसिथ मलिंगा की एंट्री हुई है. मलिंगा को बतौर फास्ट बॉलिंग सलाहकार टीम से जोड़ा गया है. हालांकि, मलिंगा को 15 दिसंबर से 25 जनवरी तक के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसका मतलब साफ है कि मलिंगा टीम के बॉलिंग अटैक को विश्व कप के लिए तैयार करेंगे. बता दें कि विश्व कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका को करनी है. मलिंगा ने अपनी कप्तानी में श्रीलंका को साल 2014 में चैंपियन बनाया था.
मलिंगा की श्रीलंका खेमे में एंट्री
टी-20 फॉर्मेट के सबसे दिग्गज गेंदबाजों में शुमार लसिथ मलिंगा टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए श्रीलंका के बॉलिंग अटैक को धार देते हुए नजर आएंगे. मलिंगा का इंटरनेशनल करियर कमाल का रहा था. इसके साथ ही बतौर कोच भी उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए काफी अच्छा काम किया था. यही वजह है कि उनके कंधों पर श्रीलंका बोर्ड ने विश्व कप के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. बोर्ड का कहना है कि वह मलिंगा के अनुभव का इस्तेमाल करना चाहते हैं, जिससे टीम की डेथ बॉलिंग मजबूत हो सके.
ये भी पढ़ें: ICC Rankings: श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन का मिला शेफाली वर्मा को इनाम, दीप्ति शर्मा की बादशाहत बरकरार
आयरलैंड से होगी पहली भिड़ंत
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में श्रीलंका अपने अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ कोलंबो में करेगी. श्रीलंका को ग्रुप-बी में रखा गया है. इस ग्रुप में आयरलैंड, ओमान, ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे को रखा गया है. टीम अपना पहला मैच 8 फरवरी को खेलेगी. इसके बाद टीम की अगली भिड़ंत 12 फरवरी को ओमान से होगी. 16 फरवरी को श्रीलंका का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा, जबकि 19 फरवरी को टीम अपने ग्रुप का आखिरी मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगी.
श्रीलंका ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले अपनी सरजमीं पर ही खेलने वाली है. टीम के पास इस बार दमदार प्रदर्शन करने का सुनहरा मौका होगा. टी-20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका ने टीम की कमान दासुन शनाका के हाथों में सौंपी है. वानिंदु हसरंगा, मथिशा पथिराना, दुष्मंत चमीरा और महेश तीक्षणा जैसे स्टार प्लेयर्स की मौजूदगी में श्रीलंका की टीम काफी दमदार दिखाई दे रही है.










