---विज्ञापन---

क्रिकेट

श्रीलंका का फिसड्डी बल्लेबाज! Bumrah से भी ज्यादा बार Duck पर आउट, नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

Kusal Mendis Most Ducks: श्रीलंका को रावलपिंडी के मैदान पर खेले गए पहले वनडे मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा. टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. कुशल मेंडिस इंटरनेशनल क्रिकेट में 37वीं बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे और उन्होंने इस मामले में जसप्रीत बुमराह तक को अब पीछे छोड़ दिया है.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Nov 11, 2025 23:42
Kusal Mendis

Kusal Mendis Most Ducks: श्रीलंका को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान से मिले 300 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिए. टीम को शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन बीच के ओवरों में श्रीलंका की पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई और दोबारा संभल ही नहीं सकी. पहले विकेट के लिए पाथुम निसंका और कामिल मिशारा ने 85 रन जोड़े.

हालांकि, इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजों में आउट होने की होड़ से लग गई. नंबर तीन पर उतरे कुशल मेंडिस ने अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया और वह बिना खाता खोले चलते बने. मेंडिस इंटरनेशल क्रिकेट में 37वीं बार डक पर आउट हुए और उन्होंने इस मामले में जसप्रीत बुमराह तक को अब पीछे छोड़ दिया है.

---विज्ञापन---

कुशल मेंडिस के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

इंटरनेशनल क्रिकेट में कुशल मेंडिस के डेब्यू करने के बाद सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाज भी वह खुद ही रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में उन्होंने ना चाहते हुए भी अपना नाम इस शर्मनाक लिस्ट में दर्ज करा लिया. तीनों फॉर्मेट को मिलकर मेंडिस 37वीं बार जीरो पर आउट होकर पवेलियन लौटे. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह का नाम है, जो 36 बार डक पर आउट हुए हैं. वहीं, जॉनी बेयरस्टो 31 और कगिसो रबाडा 28 बार डक पर आउट हुए हैं.

बल्लेबाजों ने किया निराश

श्रीलंका की ओर से पारी का आगाज करने उतरे पाथुम निसंका और कामिल मिशारा ने पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े. हालांकि, निसंका अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे और 29 रन बनाकर आउट हुए. यही कहानी कामिल की भी रही और वह 38 रन बनाने के बाद हैरिस रऊफ का शिकार बने.

ये भी पढ़ें: IPL 2026: गुजरात टाइटंस की टीम 3 स्टार खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज, टीम में नहीं होगा ज्यादा बदलाव 

मेंडिस को रऊफ ने बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई. सदीरा समरविक्रमा भी 39 रन बनाने के बाद चलते बने, तो कप्तान चरिथ असलंका के बल्ले से 32 रन आए. अंतिम ओवरों में वानिंदु हसरंगा ने हारी हुई बाजी को पलटने का प्रयास तो बहुत किया, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सके.

First published on: Nov 11, 2025 11:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.