Kusal Mendis Most Ducks: श्रीलंका को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान से मिले 300 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिए. टीम को शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन बीच के ओवरों में श्रीलंका की पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई और दोबारा संभल ही नहीं सकी. पहले विकेट के लिए पाथुम निसंका और कामिल मिशारा ने 85 रन जोड़े.
हालांकि, इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजों में आउट होने की होड़ से लग गई. नंबर तीन पर उतरे कुशल मेंडिस ने अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया और वह बिना खाता खोले चलते बने. मेंडिस इंटरनेशल क्रिकेट में 37वीं बार डक पर आउट हुए और उन्होंने इस मामले में जसप्रीत बुमराह तक को अब पीछे छोड़ दिया है.
कुशल मेंडिस के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
इंटरनेशनल क्रिकेट में कुशल मेंडिस के डेब्यू करने के बाद सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाज भी वह खुद ही रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में उन्होंने ना चाहते हुए भी अपना नाम इस शर्मनाक लिस्ट में दर्ज करा लिया. तीनों फॉर्मेट को मिलकर मेंडिस 37वीं बार जीरो पर आउट होकर पवेलियन लौटे. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह का नाम है, जो 36 बार डक पर आउट हुए हैं. वहीं, जॉनी बेयरस्टो 31 और कगिसो रबाडा 28 बार डक पर आउट हुए हैं.
Most ducks since Kusal Mendis' debut (across formats)
37 – Kusal Mendis*
36 – Jasprit Bumrah
31 – Jonny Bairstow
28 – Kagiso Rabada
27 – Jason Holder
26 – Virat Kohli / Blessing Muzarabani
That's a bit of an unwanted record 😬 pic.twitter.com/nJM9yhNv6v---विज्ञापन---— Cricbuzz (@cricbuzz) November 11, 2025
बल्लेबाजों ने किया निराश
श्रीलंका की ओर से पारी का आगाज करने उतरे पाथुम निसंका और कामिल मिशारा ने पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े. हालांकि, निसंका अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे और 29 रन बनाकर आउट हुए. यही कहानी कामिल की भी रही और वह 38 रन बनाने के बाद हैरिस रऊफ का शिकार बने.
ये भी पढ़ें: IPL 2026: गुजरात टाइटंस की टीम 3 स्टार खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज, टीम में नहीं होगा ज्यादा बदलाव
मेंडिस को रऊफ ने बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई. सदीरा समरविक्रमा भी 39 रन बनाने के बाद चलते बने, तो कप्तान चरिथ असलंका के बल्ले से 32 रन आए. अंतिम ओवरों में वानिंदु हसरंगा ने हारी हुई बाजी को पलटने का प्रयास तो बहुत किया, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सके.










