Abhishek Nayar KKR New Head Coach: कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2026 के ऑक्शन से पहले बहुत बड़ा बदलाव किया है. 2022 में चंद्रकांत पंडित को KKR का हेड कोच बनाया गया था और उनके नेतृत्व में टीम ने एक बार IPL का खिताब भी अपने नाम किया. हालांकि, 2025 के खराब सीजन के बाद उन्होंने KKR को अलविदा कह दिया था. अभी रोहित शर्मा के करीबी और पूर्व भारतीय क्रिकेटर अभिषेक नायर को ये अहम जिम्मेदारी मिल चुकी है. वो पहले भी कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ काम कर चुके हैं.
IPL 2026 से पहले KKR ने बदला हेड कोच
इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत में काफी समय बचा हुआ है. चंद्रकांत पंडित ने KKR के हेड कोच को छोड़ दिया था. शाहरुख खान की टीम को नए कोच की जरूरत थी और अभिषेक नायर को ये जिम्मेदारी मिल चुकी है. वो कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ 2018 से हैं और अब हेड कोच के रूप में काम करते हुए नजर आएंगे. उन्होंने पहले KKR में असिस्टेंट कोच के रूप में काम किया और अब एक तरह से उनका प्रमोशन हो चुका है.
ये भी पढ़ें:- MI में निकोलस पूरन और कायरन पोलार्ड को मिली वाइल्ड कार्ड एंट्री! ILT20 के नए सीजन से पहले हुआ बड़ा ऐलान
KKR के CEO ने नायर को हेड कोच बनाने पर क्या बोला?
कोलकाता नाइट राइडर्स के CEO वेंकी मैसोर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ‘अभिषेक नायर नाइट राइडर्स के सेटअप का 2018 से अहम हिस्सा हैं. वो हमारे प्लेयर्स को मैदान के बाहर और अंदर के लिए तैयार करते आए हैं. वो गेम को अच्छे से समझते हैं और उनका खिलाड़ियों के साथ कनेक्शन हमारी ग्रोथ का बड़ा कारण है. हम उन्हें हेड कोच का पद लेते हुए देख बहुत खुश हैं और वो नए अध्याय में KKR के लिए बड़ी जिम्मेदारी निभाएंगे.’
What started in 2018 comes full circle today! 🥺🙌 pic.twitter.com/PmnyDFqTGX
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 30, 2025
रोहित शर्मा के साथ भी काम कर रहे हैं अभिषेक नायर
अभिषेक नायर और रोहित शर्मा मुंबई से हैं और वो काफी पुराने दोस्त हैं. अभिषेक नायर इस समय रोहित शर्मा के साथ काम कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में वापसी से पहले रोहित शर्मा की तैयारी में अभिषेक नायर ने बड़ा किरदार निभाया था. नायर के साथ मिलकर ही शर्मा ने अपना वजन कम किया और बेहतर शेप में आए. अब नायर के पास एक नई जिम्मेदारी भी आ गई है.
ये भी पढ़ें:- IND W vs AUS W: सेमीफाइनल मुकाबले में क्यों ब्लैक बैंड पहनकर उतरी हैं दोनों टीमें, वजह जान हो जाएंगे इमोशनल


 
 










