Kevin Pietersen IND vs ENG: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड पूरी तरह से टीम इंडिया पर हावी है। पहली पारी में भारतीय टीम को 358 रनों पर समेटने के बाद इंग्लिश बल्लेबाज कमाल की बैटिंग कर रहे हैं। टेस्ट के दूसरे दिन जैक क्राउली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी जमाई। टेस्ट के दूसरे दिन ओली पोप और जो रूट ने भी इसी शानदार बल्लेबाजी को जारी रखा। तीसरे दिन के खेल के बीच पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर केविन पीटरसन ने बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है।
पीटरसन की भविष्यवाणी
केविन पीटरसन ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि अगर टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ही बल्लेबाजी करती रहेगी, तो सीरीज यहीं पर खत्म हो जाएगी। इंग्लैंड सीरीज अपने नाम कर लेगी। चौथे टेस्ट में इंग्लैंड बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। जो रूट अपने टेस्ट करियर के एक और शतक की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं। टेस्ट के तीसरे दिन का पहला सेशन पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा। इंग्लिश टीम ने पूरे सेशन में कोई भी विकेट नहीं गंवाया। ओली पोप और जो रूट ने तीसरे विकेट के लिए 144 रन जोड़े। पोप 71 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले जैक क्राउली ने 84 और बेन डकेट ने 94 रन का योगदान दिया। डकेट अपने शतक से चूक गए और अंशुल कंबोज का पहला टेस्ट विकेट बने।
England bat all of today, series over – England win.
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) July 25, 2025
---विज्ञापन---
2-1 से आगे है इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लिश टीम ने भारत को 5 विकेट से हराया था। वहीं, दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 336 रनों से मैदान मारा था। हालांकि, लॉर्ड्स में मेजबान टीम कमबैक करने में सफल रही और उन्होंने 22 रनों से मैदान मारा। चौथे टेस्ट में भी बेन स्टोक्स की कप्तानी में खेल रही इंग्लिश टीम काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 390 रन लगा दिए हैं।