---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘कभी सोचा नहीं था…’, विराट कोहली के अचानक टेस्ट संन्यास पर विलियमसन ने तोड़ी चुप्पी

विराट कोहली ने मई 2025 में अचानक टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। यह फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं था। अब केन विलियमसन ने विराट के संन्यास लेने पर चुप्पी तोड़ी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 9, 2025 13:57
Virat Kohli
विराट कोहली के रिटायरमेंट पर क्या बोले विलियमसन?

Kane Williamson on Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने 12 मई 2025 को फैंस को झटका दिया और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। इससे कुछ समय पहले रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान किया था और फिर विराट ने भी फैसला कर लिया। सभी ने सोचा था कि कोहली अभी कुछ और साल टेस्ट खेलेंगे। अब विलियमसन ने चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि सभी की तरह उन्हें भी किंग कोहली के संन्यास से झटका लगा था।

विराट कोहली के रिटायरमेंट पर क्या बोले केन विलियमसन?

केन विलियमसन ने इंडिपेंडेंट से बात करते हुए विराट कोहली के संन्यास के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि कोहली के संन्यास की उन्हें उम्मीद नहीं थी। उन्होंने यह भी बताया कि कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी खुद ही अपना रास्ता तय करते हैं। उन्होंने कहा, ‘हर कोई हैरान था, क्योंकि आप सोचते नहीं कि कभी ये होगा लेकिन ऐसा होता है। मैं इस विषय से अवगत हूं, जो अच्छी बात है। विराट कोहली ने इस गेम के लिए जो किया है, वो शानदार और स्पेशल है। विराट कोहली जैसे बड़े व्यक्ति ने अपना खुद का फैसला किया और अपने हिसाब से जाने का मन बनाया।’

---विज्ञापन---

विराट कोहली का मैदान पर कब दिखेगा जलवा?

विराट कोहली ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद संन्यास लेने का फैसला किया था। वो टेस्ट से भी रिटायर हो चुके हैं। कोहली अब सिर्फ भारत के लिए एकदिवसीय मैच ही खेलते हुए दिखाई देंगे। फैंस के मन में सवाल होगा कि आखिर कोहली भारत के लिए अब कब खेलते हुए नजर आएंगे। दरअसल, टीम इंडिया की बांग्लादेश के साथ श्रृंखला अगस्त में होने वाली थी लेकिन यह कैंसिल हो गई। इसी वजह से विराट अब सीधा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर 2025 में होने वाली वनडे श्रृंखला में दिखेंगे। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई घरती पर खेलती हुई नजर आएगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की सीरीज का शेड्यूल नीचे है:

---विज्ञापन---
मैच तारीख जगह
पहला वनडे19 अक्टूबर 2025पर्थ स्टेडियम, पर्थ
दूसरा वनडे23 अक्टूबर 2025एडिलेड ओवल, एडिलेड
तीसरा वनडे25 अक्टूबर 2025सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी

ये भी पढ़ें:- RCB को मिलेगा नया घर! बेंगलुरु भगदड़ के बाद कर्नाटक सरकार का फैसला, 1650 करोड़ में बनेगा नया स्टेडियम

First published on: Aug 09, 2025 01:56 PM

संबंधित खबरें