Josh Hazlewood Ashes: पर्थ में मिली धमाकेदार जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर सामने आई है. इंजरी के चलते पहला टेस्ट मिस करने वाले तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पूरी एशेज सीरीज से बाहर हो सकते हैं. माना जा रहा था कि हेजलवुड पर्थ टेस्ट के बाद प्लेइंग 11 में वापसी करेंगे.
हेजलवुड अगर पूरी सीरीज से बाहर होते हैं, तो यह कंगारू टीम के लिए बड़ा झटका होगा. हेजलवुड का रिकॉर्ड एशेज में कमाल का रहा है और उनकी हालिया फॉर्म भी जबरदस्त है. पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंदा था.
ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका
पर्थ टेस्ट में मिली धमाकेदार जीत के बाद ऑस्ट्रेलया को जोर का झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पहले टेस्ट के बाद अब पूरी सीरीज से बाहर होने की कगार पर खड़े हैं. फॉक्स क्रिकेट के अनुसार, हेजलवुड पर पूरी सीरीज से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. इंजरी की वजह से हेजलवुड पहला टेस्ट नहीं खेले थे. हेजलवुड हेमस्ट्रिंग की इंजरी से जूझ रहे हैं. बताया जा रहा है कि हेजलवुड की चोट उम्मीद से ज्यादा गंभीर है और उन्हें रिकवर होने में समय लग सकता है.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: अपने ही घर में खुल गई टीम इंडिया की पोल! फिर उजागर हुई वही पुरानी कमजोरी
दो दिन में जीता पहला टेस्ट
हालांकि, हेजलवुड के बिना भी ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में ऐतिहासिक जीत का स्वाद चखा था. कंगारू टीम ने इंग्लैंड को सिर्फ दो दिन में चारों खाने चित करते हुए 8 विकेट से मैदान मारा था. गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क कहर बनकर टूटे थे और उन्होंने टेस्ट में कुल 10 विकेट अपनी झोली में डाले थे. वहीं, बोलैंड ने भी दूसरी पारी में चार विकेट अपने नाम किए थे.
बल्लेबाजी में ट्रेविस हेड ने दूसरी पारी में तूफानी शतक जड़ते हुए मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर डाला था. हेड ने सिर्फ 83 गेंदों का सामना करते हुए 123 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. अपनी इस इनिंग के दौरान हेड ने 16 चौके और 4 सिक्स जमाए थे. हेड की आतिशी बैटिंग के बूते ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड से मिले 205 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 28.2 ओवर में हासिल कर लिया था.










