Joe Root: लॉर्ड्स के मैदान पर बल्ले से धमाल मचाने के बाद फील्ड पर भी जो रूट ने बड़ा कमाल कर दिखाया है। रूट के नाम एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में राहुल द्रविड़ समेत कई दिग्गज प्लेयर्स को पीछे छोड़ दिया है। तीसरे टेस्ट की पहली पारी में रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी भी खेली। रूट भारत के खिलाफ क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में भी संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंच गए हैं।
रूट के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड
जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रूट ने स्लिप में करुण नायर का बेहतरीन कैच लेने के साथ ही राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है। रूट के नाम अब 211 कैच दर्ज हो गए हैं, जबकि द्रविड़ ने 210 कैच लपके हैं। लॉर्ड्स के मैदान पर फील्डिंग के साथ-साथ रूट ने बल्ले से भी खूब रंग जमाया। उन्होंने 199 गेंदों का सामना करते हुए 104 रनों की दमदार पारी खेली। रूट ने लॉर्ड्स में अपना आठवां शतक जमाया। वह भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। रूट टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक के खिलाफ अब तक 11 सेंचुरी ठोक चुके हैं।
Joe Root goes clear of Rahul Dravid – the most catches by a fielder in Test cricket 👏 pic.twitter.com/n0FE344ILQ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 11, 2025
---विज्ञापन---
स्मिथ को छोड़ा पीछे
जो रूट ने लॉर्ड्स में सेंचुरी लगाने के साथ ही स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है। टेस्ट क्रिकेट में अब रूट के नाम 37 शतक दर्ज हो गए हैं। वहीं, स्मिथ के नाम अभी 36 सेंचुरी हैं। इसके साथ ही भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रूट संयुक्त रूप से टॉप पर आ गए हैं। रूट ने टीम इंडिया के खिलाफ खेलते हुए यह 11वां टेस्ट शतक जमाया। स्मिथ ने भी भारतीय बॉलिंग अटैक के खिलाफ 11 सेंचुरी लगाई है। पिछले 5 सालों में रूट के बल्ले से निकला यह 20वां शतक है।