---विज्ञापन---

क्रिकेट

10 साल बेमिसाल.. जानिए जसप्रीत बुमराह ने कैसे गुजारे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दशक, लगा दी इन अवॉर्ड्स की झड़ी

10 Years of Jasprit Bumrah In International Cricket: जसप्रीत बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 साल पूरे कर लिए है. एक दशक में न सिर्फ उन्होंने पर्सनल माइलस्टोन हासिल किया, बल्कि भारत की तेज गेंदबाजी को लेकर वर्ल्ड क्रिकेट की सोच को भी बदल कर रख दिया.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Jan 23, 2026 14:12

Jasprit Bumrah Completed 10 Years In International Cricket: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंटरनेशल क्रिकेट में 10 साल पूरे कर लिए हैं, जो ऐसे माइलस्टोन है जिसे मॉडर्न क्रिकेट में कुछ ही पेसर्स ने इतनी कंसिस्टेंसी और इफेक्टिव तरीके से हासिल किया है. अपनी खास एक्शन से लेकर घातक एक्युरेसी तक, बुमराह ने ये इस अप्रोच को बदल दिया है कि भारत अलग-अलग फॉर्मेट्स में पेस अटैक को कैसे अपनाता है.

जब मिला टीम इंडिया का कैप

जसप्रीत बुमराह ने 23 जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान इंटरनेशल डेब्यू किया था किया था, ये एक वनडे मैच था, जो ऐतिहासिक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था. इस मैच में बुमराह ने अपनी छाप छोड़ी, उन्होंने 10 ओवर्स के स्पैल में 4.00 की इकॉनमी रेट से 40 रन दिए और 2 विकेट हासिल किया. इसके बाद अगले एक दशक में वो वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक बन गए.

---विज्ञापन---

हर फॉर्मेट में दिखाया कमाल

पहले इंटरनेशल मैच के बाद उनका टी20आई डेब्यू 26 जनवरी 2016 को एडिलेड में हुआ. उनका टेस्ट डेब्यू 2 साल बाद जनवरी 2018 में केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुआ, जहां उन्होंने तुरंत साबित कर दिया कि भारतीय तेज गेंदबाज विदेशी हालात में भी हावी हो सकते हैं.

जसप्रीत बुमराह के इंटरनेशल करियर के आंकड़े

---विज्ञापन---
फॉर्मेटमैचविकेटऔसतइकॉनमीबेस्ट बॉलिंग
टेस्ट5223419.792.776/27
वनडे (ODI)8914923.554.596/19
टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20I)8410318.176.393/7
टोटल22548620.663.67

नोट- ये आंकड़े 22 जनवरी 2026 तक के हैं

बदल दी दुनिया की सोच

10 सालों के दौरान बुमराह के शांत माइंडसेट, तेज यॉर्कर और चालाक वेरिएशंस ने भारत को ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में अहम मैच जीतने में मदद की, और भारतीय तेज गेंदबाजी पर लंबे समय से मौजूद धारणाओं को बदल दिया.

बुमराह के वर्दी के सितारे

पिछले 10 सालों में जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी के जरिए कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं. इसकी बदौलत उनकी झोली में अवॉर्ड्स की झड़ी लग गई है. आइए जानते हैं कि उन्होंने कौन-कौन से टाइटल्स अपने नाम किए हैं.

-ICC वर्ष 2024 के क्रिकेटर (सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी)
-ICC मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024
-ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
-बॉर्डर-गवस्कर ट्रॉफी 2024-25 में प्लेयर ऑफ द सीरीज, 32 विकेट के साथ
-200 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले सबसे तेज भारतीय पेसर
-साल 2024 का अंत 71 टेस्ट विकेट के साथ किया
-हर फॉर्मेट में कई बार आईसीसी रैंकिंग में टॉप बॉलर रहे

First published on: Jan 23, 2026 01:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.