Jammu and Kashmir Champions League: जम्मू और कश्मीर में एक टी20 लीग खेला जा रहा है. जिसका नाम जम्मू और कश्मीर चैंपियंस लीग है. इस लीग में फुरकान भट एक मैच में हेलमेट में फिलिस्तीनी झंडा खेला. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो गया. जिसके बाद इसका जमकर विरोध शुरू हो गया. जिसके कारण ही अब जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और पुलिस भी अब एक्शन में नजर आ रही है.
हेलमेट में फिलिस्तीनी झंडा लगाकर खेले फुरकान भट
जम्मू और कश्मीर चैंपियंस लीग में फुरकान भट हेलमेट में फिलिस्तीनी झंडा लगाकर खेले. सोशल मीडिया पर जब तस्वीर वायरल हुआ विवाद खड़ा हो गया. जिसके कारण ही जम्मू ग्रामीण पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है. इसके अलावा लीग के आयोजक जाहिद भट और मुकाबले के लिए मैदान उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति से भी पुलिस पूछताछ होने वाली है. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है. ये मुकाबला जम्मू ट्रेलब्लेजर्स और JK11 के बीच खेला जा रहा था. जिसमें फुरकान JK11 टीम के लिए खेल रहे थे. हमास और इजरायल के बीच फिलहाल युद्ध विराम के महीनों बाद फिलिस्तीनियों के लिए राज्य की मांग के सपोर्ट में दुनिया भर में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच ये विवाद सामने आया है.
Jammu & Kashmir cricketer Furqan Bhat is wearing a Palestinian flag instead Indian Tricolour on his helmet.
— Shashank Shekhar Jha (@shashank_ssj) January 1, 2026
Shameful.@BCCI must act!! pic.twitter.com/74wB32znWn
ये भी पढ़ें: टीम सिलेक्शन से पहले ध्रुव जुरेल ने दिया बड़ा बयान, अपनी सफलता को लेकर किया बड़ा खुलासा
जे एंड के क्रिकेट एसोसिएशन का आया बयान
इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने आईएएनएस को बताया कि इस लीग को उन्होंने मान्यता ही नहीं दी है. इस एसोसिएशन के सदस्य ब्रिगेडियर अनिल गुप्ता (सेवानिवृत्त) ने इस मामले से संघ को अलग कर लिया. बीसीसीआई और जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन भी इस लीग को मान्यता नहीं देता है. इस लीग से पहले जम्मू और कश्मीर में इंडियन हेवन प्रीमियर लीग खेला गया था. ये लीग भी विवादों के बीच बीच में रूक गई थी.
ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ने लिया संन्यास का फैसला, इस दिन खेलेंगे आखिरी मुकाबला










