---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs ENG: 4,6,4,4,4… टेस्ट में टी-20 वाली बैटिंग, इंग्लिश बल्लेबाज ने उतारा प्रसिद्ध कृष्णा का खुमार

Jamie Smith vs Prasidh Krishna: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ टेस्ट में टी-20 वाले अंदाज में बैटिंग करते हुए दिखाई दिए।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Jul 4, 2025 17:14
Jamie Smith

Jamie Smith vs Prasidh Krishna: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। टेस्ट के तीसरे दिन शुरुआती ओवरों में भारतीय गेंदबाजों का जलवा रहा। सिराज ने जो रूट और बेन स्टोक्स को लगातार दो गेंदों में पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि, दबाव भरी परिस्थिति में इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ टेस्ट में टी-20 वाले अंदाज में बैटिंग करते हुए दिखाई दिए। स्मिथ ने प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर में चौके-छक्कों की बरसात करते हुए 23 रन कूट डाले।

स्मिथ ने उतारा कृष्णा का खुमार

पारी का 32वां ओवर फेंकने आए प्रसिद्ध कृष्णा ने पहली गेंद डॉट डाली। हालांकि, ओवर की दूसरी ही बॉल पर स्मिथ ने जबरदस्त चौका जमा डाला। तीसरी गेंद को स्मिथ ने डायरेक्ट बाउंड्री लाइन के पार दर्शकों के बीच में पहुंचा दिया। अगली गेंद पर स्मिथ ने एक और दनदनाता हुआ चौका जमाया। ओवर की पांचवीं और छठी गेंद का भी इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज ने यही हश्र किया। कृष्णा इस ओवर में पूरी तरह से लय से भटके हुए नजर आए, जिसका पूरा फायदा स्मिथ ने उठाया। स्मिथ ने इस ओवर में कुल 23 रन बटोरे।

---विज्ञापन---

सिराज ने बरपाया कहर

टेस्ट का तीसरे दिन का पहला सेशन टीम इंडिया के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा था। जो रूट और हैरी ब्रूक की जोड़ी दूसरे दिन के आखिरी सेशन में अच्छी लय में दिखाई दी थी। रूट को हमेशा से ही टेस्ट में भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा माना जाता है। हालांकि, इस खतरे को दिन के दूसरे ही ओवर में सिराज ने टाल दिया। सिराज के हाथ से निकली गेंद रूट के बल्ले का भारी किनारा लेकर ऋषभ पंत के दस्तानों में समां गई। रूट को ना चाहते हुए भी सिर्फ 22 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।

रूट को आउट करने के बाद ठीक अगली ही बॉल पर सिराज ने अपनी पेस से इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स के भी होश उड़ा दिए। जरूरत से ज्यादा उछाल लेती गेंद स्टोक्स को पूरी तरह से चौंका गई और बाकी काम पंत ने विकेट के पीछे कर दिया। स्टोक्स बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

First published on: Jul 04, 2025 05:14 PM

संबंधित खबरें