T20 WC 2026: आईसीसी टी20 विश्व कप यूरोपीय क्वालीफायर में इटली की टीम ने स्कॉटलैंड को हरा बड़ा उलटफेर कर दिया है। वैसे तो इटली को फुटबॉल में कई बार बड़े कमाल करते हुए देखा गया है लेकिन इस बार क्रिकेट में धमाल मचा दिया है। बुधवार को खेले गए मुकाबले में इटली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 रनों से जीत दर्ज की। ये जीत टीम के लिए बेहद ही खास रही क्योंकि इसके साथ ही उन्होंने साल 2026 भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भी दावेदारी मजबूत कर ली है। यूरोपीय क्वालीफायर में जो भी टीमें टॉप 2 पर खत्म करेगी उन्हें अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में खेलने का मौका मिलेगा। इस टूर्नामेंट से टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के लिए स्कॉटलैंड और नीदरलैंड की टीम सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही थी लेकिन इटली की एंट्री ने सभी को हिला डाला है। आपको बता दें इस बार टी20 विश्व कप के में 20 टीमों को खेलना है।
ITALY DEFEATED SCOTLAND IN EUROPE QUALIFIERS 🤯
---विज्ञापन---– Italy has a big chance of Playing in the T20I World Cup 2026 in India & Sri Lanka. pic.twitter.com/ccSG7p3hdW
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 9, 2025
---विज्ञापन---
इटली के पास इतिहास रचने का मौका
आईसीसी टी20 विश्व कप यूरोपीय क्वालीफायर में में फिलहाल इटली की टीम 3 मैचों में 2 जीत के साथ टॉप पर काबिज है। अभी तक इटली ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है। टीम का अभी आखिरी मुकाबला बचा है जो कि उसे स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलना है। अगर टीम उस मैच में भी जीत हासिल कर लेगी तो टी20 विश्व कप 2026 में खेलना पक्का हो जाएगा। स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के पास अभी भी वापसी करने का मौका है।
कैसा रहा मैच का हाल?
इटली और स्कॉटलैंड के बीच मैच की बात करें तो इटली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम के लिए एमीलियो गे ने तूफानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 21 गेंदों का सामना करते हुए 50 रनों की पारी खेली। उनके अलावा स्टीवर्ट ने 27 गेंदों में 44 रनों की आतिशी पारी भी खेली। टीम ने 20 ओवरों में 167 रन बनाए।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम की शुरुआत तो अच्छी हुई लेकिन इसके बाद टीम की बल्लेबाजी बिखर गई। कप्तान रिची बैरिंगटन ने इस मैच में जुझारू पारी खेली लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए। इटली की तरफ से गेंदबाजी में 5 विकेट हासिल किए और मैच को इटली की झोली में डाला।
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट के लिए गिल उठाएंगे बड़ा कदम? इन फ्लॉप 3 खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी