---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘ऐसा लगा हम मर गए…’ इरफान पठान ने टीम इंडिया के सबसे खराब दौर को किया याद, सांस लेना हो गया था मुश्किल  

Irfan Pathan: बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार से टीम इंडिया को बड़ा सदमा लगा था। उस समय सभी खिलाड़ियों की बहुत ज्यादा आलोचना हुई थी। इसके अलावा उनके घरों पर पथराव भी हुए थे। उस खराब दौर को याद करते हुए पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने बड़ा खुलासा किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Aug 16, 2025 15:38
Team India Irfan Pathan
Team India Irfan Pathan

Irfan Pathan: भारतीय टीम के अगर सबसे बुरे दौर को याद किया जाए तो वो वनडे विश्व कप 2007 ही रहा था। जहां पर चैंपियन खिलाड़ियों से भरी टीम इंडिया लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी। बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार से टीम इंडिया को बड़ा सदमा लगा था। उस समय सभी खिलाड़ियों की बहुत ज्यादा आलोचना हुई थी। इसके अलावा उनके घरों पर पथराव भी हुए थे। उस खराब दौर को याद करते हुए पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने बड़ा खुलासा किया है। 

बुरी तरह से हारी थी टीम इंडिया 

साल 2003 के विश्व कप में फाइनल खेलने वाली टीम इंडिया अगले संस्करण में बहुत ही बुरा खेली। बांग्लादेश और श्रीलंका से मिली हार के कारण टीम इंडिया पहले स्टेज से ही बाहर हो गई। इस शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बहुत ज्यादा ट्रोल किया गया था। उस समय को याद करते हुए टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने द लल्लनटॉप से बात करते हुए कहा, ‘हम दो दिन होटल में रहे, ऐसा लगा के हम मर गए। सबको ऐसा ही लगा।’ बतौर खिलाड़ी वो पठान का पहला वनडे विश्व कप था। जहां पर उन्होंने भी बतौर खिलाड़ी निराश किया था।

---विज्ञापन---

कुछ महीनों बाद चैंपियन बनी थी टीम इंडिया 

वनडे विश्व कप 2007 में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया ने कुछ महीनों के बाद टी20 विश्व कप 2007 में खेला था। जहां पर बतौर खिलाड़ी इरफान पठान ने शानदार प्रदर्शन किया था। टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2007 को जीतकर वनडे वर्ल्ड कप की हार को भुलाया था। पठान पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे। पठान संन्यास के बाद खुलकर बोलते हुए नजर आते हैं। जिसके कारण ही हाल में उन्हें कमेंट्री से भी हटा दिया गया था।

ये भी पढ़ें: क्या बड़े भाई यूसुफ की वजह से खत्म हुआ इरफान पठान का करियर? 2009 के न्यूजीलैंड दौरे पर किया बड़ा खुलासा 

---विज्ञापन---
First published on: Aug 16, 2025 03:16 PM

संबंधित खबरें