Ravindra Jadeja-Sanju Samson Trade Update: IPL इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जा रहा है कि रवींद्र जडेजा CSK का साथ छोड़कर राजस्थान रॉयल्स से जुड़ेंगे. इसके अलावा संजू सैमसन RR की जगह अब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. 48 घंटे में ये ट्रेड होने वाला था लेकिन अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है. इसके पीछे का एक बड़ा कारण सामने आया है, जिससे ट्रेड पर संकट के बादल छा गए हैं. RR ने खुद ही अपनी टेंशन बढ़ा ली है, क्योंकि उनके पास विदेशी कोटा में जगह ही खाली नहीं है.
IPL ट्रेड पर चौंकाने वाला अपडेट
IPL के सबसे बड़े ट्रेड पर अपडेट ये था कि संजू सैमसन को CSK में ट्रेड करने के लिए राजस्थान रॉयल्स ने रवींद्र जडेजा और सैम करन की मांग की थी. क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि RR का विदेशी खिलाड़ियों का कोटा फुल है और उनके पास अभी सैम करन को शामिल करने की जगह नहीं है. हर एक टीम में 8 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं और RR के पास पहले से उतने खिलाड़ी हैं.
उन्हें अपने किसी विदेशी खिलाड़ी को रिलीज करना होगा, तभी सैम के ट्रेड के लिए जगह बन पाएगी. इसके अलावा उनके पर्स में मात्र 30 लाख रूपये हैं और सैम करन 2.4 करोड़ के हैं. RR को न सिर्फ एक विरोधी खिलाड़ी को बाहर करना है, बल्कि 2.1 करोड़ रूपये भी पर्स में से खाली करने होंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि RR वनिंदू हसारंगा और महीश तीक्षणा में से किसी एक को रिलीज करने की प्लानिंग कर रहा है. ऐसे में शायद अभी जडेजा और सैमसन का ट्रेड नहीं होगा.
DELAY IN SAMSON AND JADEJA TRADE.
– Rajasthan Royals' overseas quota is full and they cannot accommodate Curran unless they release one of their existing foreigner.
– RR considering to release Theekshana and Hasaranga. (Cricbuzz). pic.twitter.com/VzcpT5YSrR---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 11, 2025
ये भी पढ़ें:- श्रीलंका का फिसड्डी बल्लेबाज! Bumrah से भी ज्यादा बार Duck पर आउट, नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
कब होगा CSK-RR के बीच ट्रेड?
अभी ट्रेड होल्ड पर है और इसी वजह से सवाल है कि कब ये डील फाइनल होगी. 15 नवंबर 2025 रिटेंशन की डेडलाइन है और तब तक सभी टीमों को अपनी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी होगी. RR यहां अपने रिटेंशन का ऐलान कर सकता है और इसके बाद शायद ये डील पूरी हो सकती है. IPL के इस ट्रेड को लेकर चीजें रोचक हो गई हैं.
🚨 JADEJA-SAMSON-CURRAN TRADE DEAL HITS A SNAG 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) November 11, 2025
– The delay is due to a complication caused by inclusion of a third player in the deal. RR's overseas quota is already full & they cannot accommodate Curran unless they release one of their existing foreign players. (Cricbuzz). pic.twitter.com/lMMfUl5RRl
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: जसप्रीत बुमराह की फिटनेस ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन! वायरल तस्वीर से मची खलबली










