IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 15 नवंबर को आईपीएल 2026 के लिए अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपी. जिसमें दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी को भी रिटेन किया गया है. जिसका सीधा मतलब है कि धोनी अगला सीजन खेलते हुए नजर आएंगे. हालांकि ट्रेड के जरिए फ्रेंचाइजी से संजू सैमसन के जुड़ने के बाद कई और बातें भी कही जा रही है. अब चेन्नई के एक और दिग्गज ने महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.
महेंद्र सिंह धोनी का क्या बदल जाएगा रोल
44 वर्ष की उम्र में महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2026 के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. ऐसे में हर तरफ उनकी चर्चा चल रही है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले लोकल ब्वाय रविचंद्रन अश्विन ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर इस बारें में खुलकर बात की है.
धोनी के भविष्य को लेकर अश्विन ने अपने चैनल पर कहा, ‘अगर धोनी नहीं खेलना चाहते, तो सीएसके लगभग 4 करोड़ रुपये बचा सकती थी. रवींद्र जडेजा के जाने और पावर फिनिशर्स की कमी दिखाती है कि शायद धोनी खेलते रहेंगे. जब धोनी की बात आती है, तो कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन अगर आप विशुद्ध रूप से रिलीज को देखें, तो यह स्पष्ट है: धोनी कहीं नहीं जा रहे हैं. वह निश्चित रूप से 2026 तक खेलेंगे और अब, संजू सैमसन के आने से उम्मीदें और भी बढ़ जाएंगी. क्योंकि संजू विकेटकीपर-बल्लेबाज होंगे. धोनी विकेटकीपिंग नहीं करेंगे.’
After CSK traded Jadeja, the only question that matters now is:
Will MS Dhoni play… or is this really his last IPL?
I don’t think it’s his last. ⁰Let me remind you all of 2009.
At Durban airport, Dhoni and I were sitting for a long time.
Our flight was the same.
At that… pic.twitter.com/bDVzheXsDd---विज्ञापन---— Vimal कुमार (@Vimalwa) November 17, 2025
ये भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: इस खिलाड़ी पर करोड़ों खर्च कर सकती है CSK! जानें ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी के बारे में सबकुछ
इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेल सकते हैं धोनी
बात अगर रविचंद्रन अश्विन से मिले हिंट की करें तो महेंद्र सिंह धोनी एक इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेल सकते हैं. धोनी के टीम में होने से चेन्नई सुपर किंग्स का क्रेज बना रहेगा. वहीं इसके अलावा मैदान पर उनकी मौजूदगी से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को भी मदद मिल सकता है. हालांकि धोनी विकेटकीपिंग करेंगे या संजू सैमसन को ये जिम्मेदारी सौंप देंगे…यह तो आईपीएल 2026 के दौरान ही देखने को मिलेगा. धोनी के भविष्य पर कमेंट करना हालांकि कई दिग्गजों को गलत साबित कर चुका है.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: RCB का मिनी ऑक्शन का प्लान आया सामने! जानें किन खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी खेलेगी दांव










