Mumbai Indians and MS Dhoni: आईपीएल में बतौर कप्तान 5 ट्रॉफी जीत चुके महेंद्र सिंह धोनी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. मौजूदा समय में आईपीएल 2026 में उनके खेलने को लेकर चर्चा चल रही है. इंटरनेशनल क्रिकेट से साल 2020 में ही संन्यास ले चुके धोनी अभी भी आईपीएल खेलते हुए नजर आते हैं. हाल के समय में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें महेंद्र सिंह धोनी मुंबई इंडियंस टीम की जर्सी पहने हुए नजर आ रहे हैं, जिसके बाद से सीएसके फैंस बहुत ज्यादा चिंता में है.
माही ने पहनी मुंबई इंडियंस की जर्सी
सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी की एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें वो 5 बार की आईपीएल विजेता फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की जर्सी पहने हुए हैं. दरअसल धोनी एक फुटबॉल मैच के दौरान स्लीवलेस मुंबई की जर्सी पहने हुए नजर आए. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल के दौरान कड़ी टक्कर देखने को मिलती है. दोनों ही फ्रेंचाइजियों ने 5-5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है. माही की इस तस्वीर को देखकर चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस अपनी चिंता जता रहे हैं. सोशल मीडिया पर धोनी के चेन्नई सुपर किंग्स छोड़ने की चर्चा शुरू हो गई. हालांकि फिलहाल ऐसा कुछ नहीं नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें: IPL ऑक्शन से पहले Prithvi Shaw का बड़ा धमाका, अपनी ही पुरानी टीम के खिलाफ ठोका धांसू शतक
पिछले सीजन महेंद्र सिंह धोनी कर रहे थे कप्तानी
आईपीएल 2024 से चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में है, लेकिन पिछले सीजन उनके इंजर्ड होने के कारण महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी की थी. वहीं मुंबई इंडियंस की कप्तानी अब हार्दिक पांड्या कर रहे हैं. इन दोनों फ्रेंचाइजियों का रिकॉर्ड पिछले 2 सीजन में अच्छा नहीं रहा है. ऐसे में आईपीएल 2026 को लेकर अभी से दोनों फ्रेंचाइजियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि महेंद्र सिंह धोनी के खेलने और नहीं खेलने को लेकर चर्चा बहुत तेजी से चल रही है. जिसको लेकर धोनी ने कुछ भी अब तक नहीं बोला है.
ये भी पढ़ें: ICC के इस खास अवॉर्ड की रेस में है 3 भारतीय सुपरस्टार, 1 को पाकिस्तानी खिलाड़ी से मिल रही है कड़ी टक्कर










