IPL 2026 Auction: बीसीसीआई मौजूदा समय में आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन की तैयारियों में लगी हुई है. ये ऑक्शन 16 दिसंबर को अबु धाबी में होना है. जहां पर 359 खिलाड़ियों के भविष्य पर फैसला होने वाला है. सभी फ्रेंचाइजी और उनके फैंस की नजरें इस मिनी ऑक्शन पर टिकी हुई हैं. ऐसे में वो इससे जुड़ी सभी जानकारी जानना चाहते हैं. फैंस जानना चाहते हैं कि वो इस ऑक्शन को कब और कहां देख सकते हैं. इस ऑक्शन की टाइमिंग भी अब साफ हो गई है.
कब और कहां देखें पूरा मिनी ऑक्शन?
आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबु धाबी के एतिहाद एरिना में होना है. जिसको टीवी में फैंस स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. वहीं डिजिटल पर फैंस इस ऑक्शन को जियोहॉस्टार पर देख सकते हैं. वहीं इसकी वेबसाइट पर भी फैंस इसका मजा उठा सकते हैं. मिनी ऑक्शन को फैंस दोपहर 2:30 के बाद से देख सकते हैं. जहां पर कुल 359 खिलाड़ियों के भविष्य का फैसला होने वाला है. जिसमें 244 भारतीय तो वहीं 115 विदेशी खिलाड़ियों का नाम शामिल है. हालांकि टीमों के पास सिर्फ 77 खिलाड़ियों का ही स्लॉट बचा हुआ है. जिसमें सिर्फ 31 स्पॉट ही विदेशी खिलाड़ियों के है. कुछ टीमें अधिकतम 25 खिलाड़ियों तक भी नहीं जाती, ऐसे में इससे भी कम ही खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है. वहीं अधिकतर खिलाड़ी अनसोल्ड ही रहने वाले हैं.
🚨 NEWS 🚨#TATAIPL 2026 Player Auction List announced.
— IndianPremierLeague (@IPL) December 9, 2025
A total of 350 players will go under the hammer at the upcoming auction in Abu Dhabi on 16th December.
All the details 🔽 | #TATAIPLAuctionhttps://t.co/S4hQRUa2w7
कुछ खास खिलाड़ियों पर टिकी हैं नजरें
इस मिनी ऑक्शन में कैमरून ग्रीन पर सभी फ्रेंचाइजियों की नजरें होने वाली हैं. वहीं लियाम लिविंगस्टोन, पृथ्वी शॉ और सरफराज खान पर भी फैंस की नजरें टिकी रहेंगी. ये तीनों ही खिलाड़ी मौजूदा समय में बहुत ही अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. जिसका फायदा उन्हें इस ऑक्शन में मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: दूसरे टी20 मैच में 1 विकेट लेते ही इतिहास रच देंगे अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार को छोड़ देंगे पीछे
यहां पर देखें सभी फ्रेंचाइजियों का बचा हुआ पर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स- 64.3 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स – 43.4 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स – 21.8 करोड़
गुजरात टाइटंस – 12.9 करोड़
लखनऊ सुपरजाइंट्स – 22.95 करोड़
मुंबई इंडियंस – 2.75 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 16.4 करोड़
पंजाब किंग्स – 11.5 करोड़
राजस्थान रॉयल्स – 16.05 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद – 24.5 करोड़
ये भी पढ़ें: सनी लियोनी या सनी संधू, आर अश्विन ने क्यों किया इस घरेलू क्रिकेटर के लिए ‘अजीबोगरीब’ पोस्ट?










