---विज्ञापन---

क्रिकेट

IPL 2026: गुजरात टाइटंस की टीम 3 स्टार खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज, टीम में नहीं होगा ज्यादा बदलाव 

IPL 2026: आईपीएल 2022 में चैंपियन बनी गुजरात टाइटंस की टीम ने पिछले सीजन में मिला-जुला प्रदर्शन किया था. फ्रेंचाइजी ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी, लेकिन एलिमिनेटर मुकाबले में उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. गुजरात की टीम आईपीएल 2026 से पहले अपनी कमियों पर काम करना चाहेगी. जिसके कारण ही 3 स्टार खिलाड़ियों को रिलीज किया जा सकता है.

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Nov 11, 2025 21:34
Gujarat Titans
Gujarat Titans

IPL 2026: गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने पहले सीजन में ही आईपीएल की ट्रॉफी उठाकर सभी को हैरान कर दिया था. जिसके बाद साल 2023 में भी टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी. 2024 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 में मिला-जुला प्रदर्शन किया था. प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद गुजरात एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई के खिलाफ हार गई थी. आईपीएल 2026 से पहले फ्रेंचाइजी 3 स्टार खिलाड़ियों को रिलीज करने का बड़ा फैसला कर सकती है. 

गुजरात टाइटंस की टीम 3 स्टार खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज 

शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले ही शाहरुख खान को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. शाहरुख खान ने मध्य क्रम बल्लेबाजी करते हुए 15 मैचों में सिर्फ 179 रन ही बनाए. जिसके कारण ही गुजरात की टीम शाहरुख खान को रिलीज करने का बड़ा फैसला कर सकती है. मेगा ऑक्शन में ही फ्रेंचाइजी ने 10.75 करोड़ खर्च करके दक्षिण अफ्रीका के कसिगो रबाडा को अपने साथ जोड़ा था.

---विज्ञापन---

रबाडा ने अपने प्रदर्शन से बहुत ज्यादा निराश किया था. जिसके बाद वो बैन के कारण आधे सीजन से बाहर भी हो गए थे. ऐसे में फ्रेंचाइजी रबाडा को भी बाहर का रास्ता दिखा सकती है. दक्षिण अफ्रीका के ही तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी को भी गुजरात की टीम ने 2.40 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था. कोएत्जी ने डेथ ओवरों में जमकर रन लुटाए थे. ऐसे में फ्रेंचाइजी उन्हें भी रिलीज कर सकती है. 

ये भी पढ़ें: IPL 2026: सभी 10 टीमों की रिटेंशन लिस्ट आई सामने! जानें किस टीम ने किन-किन खिलाड़ियों को रखा बरकरार?

यहां पर देखें गुजरात टाइटंस की संभावित रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट  

राशिद खान, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत,  मानव सुथार, वाशिंगटन सुंदर, अरशद खान, गुरनूर बरार, शेरफेन रदरफोर्ड, साई किशोर, इशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, निशांत सिंधू. 

संभावित रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट- कगिसो रबाडा, शाहरुख खान, गेराल्ड कोएत्जी.

ये भी पढ़ें: भारत की टीम में हुई राहुल द्रविड़ के बेटे की धमाकेदार एंट्री, अफगानिस्तान के खिलाफ बिखेरेगा जलवा 

First published on: Nov 11, 2025 09:34 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.