---विज्ञापन---

क्रिकेट

IPL 2026 GT Squad: गुजरात टाइटन्स की टीम में शामिल बड़े-बड़े दिग्गज, यहां देखें खिलाड़ियों की फुल लिस्ट

Gujarat Titans team full list: आईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी खत्म हो गई है. गुजरात टाइटन्स करीब 13 करोड़ रुपये के पर्स के साथ नीलामी में उतरी थी, और बड़ी समझादारी के साथ खिलाड़ियों पर पैसा खर्च किया. आइए देखते हैं GT स्क्वॉड की फुल लिस्ट.

Author Written By: Akarsh Shukla Updated: Dec 16, 2025 23:51

IPL 2026 GT Full Players List: आईपीएल 2026 की मिनी ऑक्शन में मंगलवार (16 दिसंबर) को अबू धाबी के एतिहाद स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स ने अपने 25 खिलाड़ियों का स्क्वॉड पूरा किया. ऑक्शन की शुरुआत दोपहर 2.30 बजे शुरू हुई, जिसमें 369 खिलाड़ियों पर IPL की 10 फ्रेंचाइजी ने बोली लगाई. ऑक्शन में गुजरात टाइटन्स 12.90 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरी थी. गुजरात टाइटन्स को अब कुछ ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत थी जो उनके मिडिल ऑर्डर की कमी को पूरा कर सकें. GT ने बहुत सोच-विचार के साथ खिलाड़ियों पर बोली लगाई और अपना स्क्वॉड पूरा किया.

गुजरात टाइटन्स की टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी?

IPL 2026 में खिलाड़ियों की नीलामी पूरी होने के बाद कुछ इस तरह है गुजरात की पूरी टीम. गुजरात टाइटन्स की फ्रेंचाइजी ने अपने स्क्वॉड में 5 नए खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए बोली लगाई.

---विज्ञापन---
  1. अनुज रावत
  2. अरशद खान
  3. ग्लेन फिलिप्स
  4. गुरनूर बरार
  5. इशांत शर्मा
  6. जयंत यादव
  7. जोस बटलर
  8. कुमार कुशाग्र
  9. मानव सुथार
  10. मोहम्मद सिराज
  11. निशांत सिद्धू
  12. प्रसिद्ध कृष्णा
  13. राहुल तेवतिया
  14. राशिद खान
  15. साई किशोर
  16. साई सुदर्शन
  17. शाहरुख खान
  18. शुबमन गिल
  19. वाशिंगटन सुंदर
  20. कगिसो रबाडा
  21. टॉम बैंटन (2 करोड़ रुपये)
  22. जेसन होल्डर (7 करोड़ रुपये)
  23. अशोक शर्मा (90 लाख रुपये)
  24. पृथ्वी राज यारा (30 लाख रुपये)
  25. ल्यूक वुड (75 लाख रुपये)

GT ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज- दासुन शनाका, गेराल्ड कोएत्जी, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, महिपाल लोमरोर

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2026 ऑक्शन के बाद कैसा है PBKS का स्क्वाड, टीम में ये बड़े नाम शामिल

---विज्ञापन---

IPL 2025 में गुजरात का सफर


आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस का सफर रोमांचक रहा था. ऑरेंज कैप और पर्पल कैप गुजरात के पास ही थी, इसके बावजूद भाग्य ने साथ नहीं दिया और टाइटंस को एलिमिनेटर मुकाबले में हार झेलकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. लीग चरण में गुजरात ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 में से 9 मुकाबले अपने नाम किए थे, जबकि उसे 5 मैचों में हार मिली थी.

First published on: Dec 16, 2025 09:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.