IPL 2025: सीजन 18 में 2 फ्रेंचाइजियों ने सबसे ज्यादा निराश किया है। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम शामिल है। सीजन के अंत तक इस टीम ने आईपीएल 2026 की तैयारी शुरू कर दी थी। इस रेस में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी शामिल हो गई है। शाहरुख खान की केकेआर और महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके रिपोर्ट्स के मुताबिक एक ही खिलाड़ी के पीछे पड़ गई है। इस खिलाड़ी को वो अपना अगला कप्तान भी बनाना चाहते हैं।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी की बढ़ी डिमांड
पिछले सीजन तक राजस्थान रॉयल्स टीम की कप्तानी कर रहे संजू सैमसन के बारे में आए दिन रिपोर्ट्स आ रही है कि वो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल हो सकते हैं। अब एक और रिपोर्ट आ रही है कि संजू को अब कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने भी ऑफर देना शुरू कर दिया है। फिलहाल सैमसन फंस गए हैं कि उन्हें किस टीम से खेलना है। कोलकाता की टीम तो सैमसन को कप्तानी भी सौंप सकती है। वहीं चेन्नई की टीम फिलहाल ऋतुराज गायकवाड़ के साथ आगे बढ़ सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक संजू सैमसन के लिए फिलहाल दोनों टीमें आमने-सामने नजर आ रही हैं।
KKR has approached RR for Sanju Samson, but RR wants a player-only trade.
Sanju prefers CSK, though RR’s demand for Shivam Dube complicates that deal.
---विज्ञापन---KKR is also eyeing Ishan Kishan and Dhruv Jurel in all-cash deals.
Reportedly they’ll part ways with Bravo and Chandrakant. pic.twitter.com/CAY7p7SAFX
— Kandy G (@Kandygcricket) July 12, 2025
बदलाव करना चाहते हैं संजू सैमसन
सीजन 18 में संजू सैमसन इंजरी के कारण बहुत कम मुकाबले में कप्तानी कर पाए थे। उनकी जगह रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स टीम की कप्तानी संभाली थी। सीजन के अंत तक तो सैमसन की ओपनिंग पोजीशन भी छिन गई थी। अंत में यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ही सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे। ऐसे में रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसन अब राजस्थान रॉयल्स की मैनेजमेंट से खुश नहीं हैं, जिसके कारण ही वो अब भविष्य के लिए किसी अन्य का रास्ता तलाश रहे हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल ने लॉर्ड्स में न चाहते हुए भी की विराट कोहली की ‘कॉपी’! आंकड़े देखकर रह जाएंगे हैरान