TrendingPollutionYear Ender 2025Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IPL 2023: ‘स्लेजिंग मेरी आदत नहीं है…’, नवीन उल हक ने सुनाया मजेदार किस्सा

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक चर्चा का विषय बने हुए हैं। विराट कोहली से कहासुनी के बाद नवीन अपने सोशल मीडिया के जरिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब उनका एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने ऑन फील्ड स्लेजिंग के बारे में बात की है। लखनऊ सुपर […]

IPL 2023 Naveen Ul Haq Avesh Khan
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक चर्चा का विषय बने हुए हैं। विराट कोहली से कहासुनी के बाद नवीन अपने सोशल मीडिया के जरिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब उनका एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने ऑन फील्ड स्लेजिंग के बारे में बात की है। लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में नवीन से उनके करियर में हुई एक स्लेजिंग की घटना के बारे में पूछा गया, तो अफगानिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के एक किस्से को याद किया।

स्लेजिंग मेरी आदत नहीं है

एलएसजी के साथी गेंदबाज आवेश खान ने उनसे एक पर्ची निकालकर सवाल पूछा- क्रिकेट फील्ड पर आपका फेवरेट स्लेज जिसे आपने किया हो या आपसे किसी ने किया हो। इस पर नवीन-उल-हक ने कहा- मैंने कभी किसी को पहले से नहीं स्लेज नहीं किया। स्लेजिंग मेरी आदत नहीं है।

स्लिप पोजीशन पर फील्डिंग कर रहे शख्स ने की स्लेजिंग

नवीन ने आगे हंसते हुए कहा- एक फर्स्ट क्लास मैच में मैं नॉन-स्ट्राइकर एंड पर था। वहां स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज के साथ थोड़ी स्लेजिंग हो गई। सिली पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे एक शख्स की हाल ही में शादी हुई थी। उसने हमें जल्दी से खेल खत्म करने के लिए कहा क्योंकि यह आखिरी विकेट था। उसने कहा कि जल्दी खत्म करो, कोई काम छूट गया है, मुझे उसके लिए घर जाना है। वह एक स्लेजिंग की घटना मुझे अच्छे से याद है।

सीरियस कभी हुई ही नहीं

इसके बाद आवेश खान ने पूछा- यह एक मजेदार घटना थी, लेकिन सीरियस घटना का क्या। नवीन-उल-हक ने इस सवाल पर कहा- सीरियस कभी हुई ही नहीं। नवीन ने गौतम गंभीर से मिले मोटिवेशन के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा- जीजी भाई ने कहा था कि जिस तरह से खेलते आए हो, वैसे ही खेलो कुछ भी डिफरेंट नहीं करना है। ये मेरे लिए डेब्यू करने से पहले अच्छा सपोर्ट था। आईपीएल की घटना की बात करें तो नवीन और कोहली पर बीसीसीआई ने कहासुनी के बाद जुर्माना लगा दिया था। जहां आरसीबी के बल्लेबाज पर मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया, वहीं नवीन पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया। बहस में शामिल एलएसजी मेंटर गौतम गंभीर पर मैच फीस का 100% जुर्माना ठोका गया।


Topics:

---विज्ञापन---